लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक सम्पन्न

Rural Participation Assessment Meeting for Public Biodiversity Register Concluded
लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक सम्पन्न
पन्ना लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के गुंनौर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पटनातमोली में आज जनपद गुनौर के लोक जैव विविधता पंजी निर्माण में जैव विविधता के  परंपरागत ज्ञान के संधारण एवं प्रथम सत्र के कार्यो पर चर्चा के  लिये द्वितीय ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोक जैव विविधता पंजी निर्माण के  पी.आई. डाँे. मनोज कुमार शुक्ल ने प्रथम सत्र में किये गये कार्यो पर आमंत्रित सदस्यो के साथ चर्चा की तथा जेैव विविधता से संबंधित परपंरागत ज्ञान को प्राप्त करने के लिये अनुरोध किया। इस बैठक में सचिव रजनीश चोैरसिया, कृषक आन्नंदीलाल चौरसिया, नत्थूलाल चौरसिया, कमलेेश,रामसजीवन सेन, लोकेन्द्र, हेमन्त, राधिका प्रसाद चौरसिया, प्रदीप शिक्षक, पुरूषोत्तम, र्वैद्य हरि प्रसाद चौरसिया, धनी राम आदिवासी, डाटा कलेक्टर शिवानी पाण्डेय,लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी सहित सामज के विभिन्न वर्गो ने सक्रिय सहभागिता रही। 

Created On :   25 Jan 2022 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story