ग्राम कैमुरिया के ग्रामीण सडक़, बिजली की समस्या पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Rural roads of village Kamuria will boycott elections on electricity problem
ग्राम कैमुरिया के ग्रामीण सडक़, बिजली की समस्या पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार
पवई ग्राम कैमुरिया के ग्रामीण सडक़, बिजली की समस्या पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, पवई । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बहिष्कार की खबरें आने लगी हैं ऐसा ही मामला पन्ना जिले के जनपद पवई की ग्राम पंचायत छिर्रहा अंतर्गत पहाड़ में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम कैमुरिया का सामने आया है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में न तो सडक़ है और न ही बिजली जिससे हम ग्रामवासी परेशान एवं समस्याग्रस्त है। जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायती आवेदन देने के बाद भी आज तक हम ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हुआ है। चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर चुनाव जीतने के बाद फिर कोई  मुडक़र नहीं देखता। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है।  
इनका कहना है 
मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है शीघ्र ही ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जाएगा
के.एस. गौतम 
एसडीएम पवई

Created On :   20 Jun 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story