ग्रामीण स्कूल खुले, 50% विद्यार्थी भी नहीं पहुंचे, पालकों को सता रहा कोरोना का डर

Rural schools opened, 50% of students did not even reach, fear of corona haunting parents
ग्रामीण स्कूल खुले, 50% विद्यार्थी भी नहीं पहुंचे, पालकों को सता रहा कोरोना का डर
Corona ग्रामीण स्कूल खुले, 50% विद्यार्थी भी नहीं पहुंचे, पालकों को सता रहा कोरोना का डर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने कक्षा पहली से आगे की सभी कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी है। ग्रामीण में 1 दिसंबर से स्कूल खुल गए। शैक्षणिक संस्थाओं के दबाव में सरकार ने भले ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया, लेकिन पालकों के दिल से कोविड का डर अभी भी नहीं निकला है। स्कूल में विद्यार्थियों की अल्प उपस्थिति इस बात का प्रमाण माना जा रहा है। स्कूल खुलने के तीसरे दिन यानी 3 दिसंबर को प्राप्त आंकड़ें बताते हैं कि 50 प्रतिशत भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचे। जिले की नगर पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में गांवों के मुकाबले विद्यार्थी उपस्थिति और भी कम है। गांवों में 56% विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की, वहीं शहरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति मात्र 39% रही।

नए वैरिएंट से घटेगी उपस्थिति 

नए वैरिएंट का डर सता रहा है। जिस समय स्कूल खोलने का निर्णय हुआ, उस समय देश में नए वैरिएंट का एक भी मरीज नहीं था। गत दो दिन में मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, जिससे नागरिकों में कोविड को लेकर डर गहरा होता जा रहा है। इसका ग्रामीण स्कूलों में विद्यार्थी उपस्थिति पर प्रतिकूल परिणाम होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। शहरों में 260 स्कूल खुले  जिले के छोटे शहर, जहां नगर पालिका तथा नगर पंचायत हैं, उन क्षेत्रों में 287 स्कूल हैं। उसमें से 260 स्कूल खुल चुके हैं। इन स्कूलों की विद्यार्थी संख्या लगभग 52661 है। उनमें से मात्र 20860 विद्यार्थियों ने स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई है। उपस्थित विद्यार्थियों का प्रमाण मात्र 39% रहा।

इस सप्ताह बढ़ेगी उपस्थित लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं। इसलिए थोड़ा प्रतिसाद कम है। इस सप्ताह विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी। स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में उत्साह है।

 

Created On :   6 Dec 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story