- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ग्रामीण युवक हो रहे कथित सुंदरियों...
ग्रामीण युवक हो रहे कथित सुंदरियों से ठगी के शिकार
डिजिटल डेस्क सिवनी । घंसौर में रहने वाले एक युवा को एक दिन सोशल मीडिया पर एक सुंदर लड़की की रिक्वेस्ट आई। इसके बाद इनबॉक्स पर बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ। वीडियो कॉलिंग करने की बात को लेकर लड़की ने व्हाट्सअप नंबर ले लिया। इसके बाद कॉलिंग..। युवक भी इस बात के मजे लेता रहा लेकिन दो दिन बाद जब उसके पास आए एक फोन में दूसरी ओर से उसकी एक अश्लील क्लिप को सार्वजनिक करने की बात कहते हुए राशि की मांग की गई।
मामला दो
किंदरई थाना क्षेत्र के केदारपुर गांव के एक युवक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। पहले रिक्वेस्ट, फिर दोस्ती और फिर अंतरंग वीडियो कॉलिंग और बाद में ब्लैकमेलिंग करते हुए राशि की मांग की गई। युवक ने पांच हजार रुपए की राशि बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद से युवती का फोन नंबर बंद आ रहा है। ये सिर्फ दो चुंनिंदा मामले हैं। घंसौर-किंदरई क्षेत्र में कमसे कम आधा दर्जन ऐसे युवा हैं जो इन जालसाजों का शिकार हो चुके हैं। शर्म और सामाजिक बदनामी के डर से ये अपनी कहानी किसी को बता भी नहीं सकते ना ही थाने में रिपोर्ट ही कर पा रहे हैं। इक्का-दुक्का लोगों ने जरूर हिम्मत दिखाई है और इसकी शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं के पास कुछ लड़कियों की रिक्वेस्ट आती है। प्रोफाइल पर सुंदर तस्वीरें लगी रहती हैं। युवा उत्सुकता और उम्र के चलते आसानी से इनके शिकंजे में आ जाते हैं और फिर अपना मोबाइल नंबर दे देते हैं। वीडियो कॉलिंग पर अश्लील हरकतें करने को बढ़ावा दिया जाता है और फिर बाद में उसे रिकार्ड कर बदनामी की बात कहते हुए राशि की मांग की जाती है।
राजस्थान बता रही है लोकेशन
पिछले दिनों सामने आए ऐसे ही मामलों के बाद पुलिस ने जब मोबाइल नंबरों की पड़ताल की तो लोकेशन राजस्थान की निकली। वहीं कई नंबर जिनमें पेमेंट हो चुका है अब बंद बता रहे हैं। पुलिस ने इन शिकायतों को साइबर शाखा को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
रखें सावधानी, न बहकें युवा
घंसौर थाना प्रभारी रमन ंिसह मरकाम का कहना है कि इस तरह की घटनाएं युवाओं के लिए एक सबक हैं। जालसाज और भी युवाओं को अपना शिकार बना सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि युवा सावधानी रखें। यदि तमाम सावधानियों के बाद भी वे शिकार बन जाते हैं तो फौरन पुलिस को सूचित करें और किसी तरह का पेमेंट न करें। फिलहाल पुलिस इन साइबर अपराधियों का सुराग खंगाल रही है।
इनका कहना है,
यदि कोई इस तरह की घटना का शिकार हुआ है तो वह फौरन पुलिस को शिकायत करें। किसी तरह का भुगतान न करें।
- रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी घंसौर
Created On :   4 Oct 2021 3:06 PM IST