पोल्ट्रीफॉर्म की रखवाली करने गए वृद्ध की निर्मम हत्या

ruthless murder of an old man who went to guard the poultry farm
पोल्ट्रीफॉर्म की रखवाली करने गए वृद्ध की निर्मम हत्या
रामपायली पोल्ट्रीफॉर्म की रखवाली करने गए वृद्ध की निर्मम हत्या

डिजिटन डेस्क रामपायली। थाना अंतर्गत ग्राम उमरवाड़ा में बीती रात एक किसान की उसी के पोल्ट्रीफॉर्म में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार, उमरवाड़ा निवासी मानिकराम पिता रोशनलाल राहंगडाले उम्र-55 वर्ष रोज की तरह गुरुवार को रात्रि भोजन के बाद अपने खेत में बने छोटे-से पोल्ट्रीफॉर्म में रखवाली करने गया था। सुबह पास के खेतों में काम करने वाले किसानों ने जब पोल्ट्रीफॉर्म के अंदर जाकर देखा तो मानिकराम का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए और इसकी सूचना मृतक के परिजनों और रामपायली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पहुंचा। जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को भी रवाना किया गया। जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमति गौतमा मेश्राम सहित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
सिर पर धारदार हथियार से किया हमला
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया किसान की निर्मम हत्या की गई है। तफ्तीश करने पर मृतक के सिर पर धारदार हथियार से गहरे निशान मिले हैं। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात अंजाम दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की इसकी सूक्ष्मता से जांच कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दस सालों से पोल्ट्रीफॉर्म में सोता था मृतक
मृतक के पुत्र मुकेश राहंगडाले ने बताया कि गांव में ही हमारी कृषि भूमि है, जहां हमारा एक पोल्ट्रीफॉर्म है। यहां पिता लंबे समय से कुछ मुर्गियां और बकरा-बकरी पाल रहे थे। खेत और पोल्ट्रीफॉर्म की रखवाली के लिए वह पिछले 8-10 सालों से रात में भोजन करने के बाद अकेले यहां आते थे और रात में यहीं सोते थे। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे गांव के ही लोगों ने बताया कि पिता का खून से लथपथ शव पोल्ट्रीफॉर्म में खाट के नीचे पड़ा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   5 Feb 2022 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story