- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम...
पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, हत्यारे पति ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुण्डम थाना अंतर्गत बीमारी से परेशान पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति खेत गया और वहां लगे एक पेड़ में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि 3-11-21 को ग्राम ददरगवाँ के उप सरपंच लखन मरावी ने 100 डायल मे सूचना दी की गाँव की श्रीमति मंगी बाई की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से हमला कर रात मे हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा तो देखा कि श्रीमति मंगी बाई उम्र 45 वर्ष अपने कमरे की परछी में मृत हालत मे पड़ी थी, जिसके कनपटी, आँख एवं नाक के पास किसी धारदार हथियार की गहरी चोटे थी, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस ने बताया कि पति पुन्नू शाह बरकड़े के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो वह घर पर नहीं मिला तलाश करने पर घर से लगभग 2 कि.मी. दूर खेत मे महुआ के पेड़ में रस्सी से फांसी पर लटका हुआ मिला। खेत में एक टपरिया बनी हुई थी जिसकी तलाशी ली गयी तो टपरिया में रक्त रंजित कुल्हाड़ी रखी हुई मिली। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मौके से कुल्हाड़ी जब्त कर मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रारम्भिक विवेचना पर पाया गया कि मृतक एवं मृतिका के 1 बेेटा एवं 2 बेटियाँ हैं। बेटा एवं एक बेटी की शादी हो चुकी है, बहु एवं एक 18 वर्षिय बेटी साथ में रहते हैं, बेटा सूरत मजदूरी करने गया है। पति को कम सुनाई पड़ता था, पति-पत्नी में इलाज कराने की बात को लेकर आये दिन विवाद होता था। रात में भी इलाज कराने की बात को लेकर विवाद हुआ जिस पर पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी और खेत पहुंचा तथा घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी टपरिया मे छिपाकर पास में ही लगे महुआ के पेड में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Created On :   3 Nov 2021 3:51 PM IST