- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मृत पिता का शव लेकर वापिस आते समय...
मृत पिता का शव लेकर वापिस आते समय जीप खडी ट्राली से टकराई, दो घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-सतना मुख्य मार्ग पर नेशनल हाइवे-39 में बडागांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर खडी ट्राली से टकरा गई। जिसमें सवार माँ और पुत्र घायल हो गये। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बराछ के बीमार पिता को जिला चिकित्सालय पन्ना से गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। जहां तीन दिन चले इलाज के बाद मौत हो गई पुत्र अपने पिता का शव लेकर परिवार सहित सतना से पन्ना बुलेरो से आ रहे थे तभी अचानक बडागांव के पास चालक की लापरवाही की वजह से बुलेरो अनियंत्ररित होकर खडी ट्राली से टकरा गई। घटना में 45 वर्षीय राजू अहिरवार को गंभीर चोटें आई हैं जबकि उसकी मां को सिर में मामूली चोटे आना बताया जा रहा है। वही वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है और ड्राइवर अभी फरार बताया जा रहा है।
Created On :   20 Aug 2022 12:54 PM IST