- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सचिन वाझे ने हाईकोर्ट से वापस ले ली...
सचिन वाझे ने हाईकोर्ट से वापस ले ली अपनी याचिका, चांदीवाल आयोग के आदेश को दी थी चुनौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने बांबे हाईकोर्ट से अपनी उस याचिका को बिना किसी शर्त वापस ले ली है जिसमें उसने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित चांदीवाल कमेटी के दो आदेशों को चुनौती दी थी। वाझे वर्तमान में एंटीलिया विस्फोटक मामले को लेकर तलोजा जेल में बंद है। मंगलवार को हाईकोर्ट ने वाझे को किसी प्रकार की राहत न देने का संकेत दिया था। क्योंकि वाझे ने अपनी याचिका में कई तथ्यों को छुपाया था। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया था कि वाझे ने अपनी याचिका के साथ वह हलफनामा नहीं जोड़ा है जो उसने चांदीवाल कमेटी के सामने दायर किया था और हलफनामे में देशमुख के संबंध में दिए गए बयान को वापस लेने की अनुमति देने की मांग की थी। इसके साथ ही वाझे ने कमेटी से संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे को समन जारी करने की भी मांग की थी। मंगलवार को कोर्ट ने वाझे के वकील को कहा था कि वे अपने मुवक्किल से याचिका को वापस लेने के संबंध में निर्देश ले अन्यथा हम इसे कड़ी टिप्पणी के साथ खारिज करेंगे।
बुधवार को न्यायमूर्ति गौतम पटेल व न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंडपीठ के सामने याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान वाझे की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अंतुरकर ने कहा कि मेरे मुवक्किल बिना शर्त अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं। इसके बाद खंडपीठ ने वाझे के वकील के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया।
Created On :   3 March 2022 6:24 PM IST