विभिन्न मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने खनिज मंत्री को सौपा ज्ञापन

Safai Karamcharis Union submitted a memorandum to the Mineral Minister regarding various demands
विभिन्न मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने खनिज मंत्री को सौपा ज्ञापन
पन्ना विभिन्न मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने खनिज मंत्री को सौपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। मध्यप्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ सम्बद्ध तथा भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद मट्टू के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौपकर मांगो को पूर्ण कराये जाने की मांग की गई है। इस दौरान उपस्थित टीम द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी तथा जल्द ही मांगे पूर्ण कराये जाने की बात रखी। जिस पर मंत्री श्री सिंह ने सफाई कर्मचारियों की मांगो को शासन स्तर पर भेजने एवं जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के सह जिला मंत्री अंजनी भार्गव, जिला कार्यालय मंत्री रिक्की सारवान, जिला महामंत्री हेमंत चावरिया, जिला सचिव रंजीत सारवान, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति, पन्ना नगर अध्यक्ष संजय वाल्मीक एवं वाल्मीक समाज के वरिष्ठ राजा सारवान, समाजसेवी भरत मट्टु एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


 

Created On :   13 May 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story