- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य...
ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य न होने पर रोकी जायेगी रोजगार सहायकों की वेतन जिला पंचायत सीईओ श्री गढ़पाले
डिजिटल डेस्क, सागर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा समस्त जनपद पंचायतों एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अंतर्गत संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिला पंचायत सभाकक्ष में मनरेगा की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 इच्छित गढ़पाले द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिले की ग्राम पंचायतों में शून्य लेबर होने पर ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है तथा उन्होने निर्देश दिये कि दो दिवस तक ग्राम पंचायत में कार्य न होने पर संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को अवैतनिक कर दिया जायेगा तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओध्सहायक यंत्रीध्एपीओ पर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान गौशालाओं को अगले सप्ताह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत समय सीमा में पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Created On :   7 Aug 2020 1:02 PM IST