सलेहा पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप

Saleha police accused of giving protection to thieves
सलेहा पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप
 पन्ना सलेहा पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले के सलेहा थाना पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे है।ं फरियादी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ग्राम बंधौरा थाना सलेहा के द्वारा कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर बताया गया है कि उसके घर में ०2 माह पूर्व चोरी हुई थी। इसमें लगभग ०9 लाख के जेवरात एवं अन्य सामग्री चोरी चली गई थी। सलेहा थाना में रिपोर्ट करने पर चोरी गई संपूर्ण सामग्री का विवरण नहीं लिखा गया और न ही कोई जांच या संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिससे ०2 माह बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। अपने स्तर पर पता करने पर चोरों का पता चल गया जिनके नाम पुलिस को बताये गए। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही और जांच नहीं की गई। इसके अलावा थाना क्षेत्र में कई अन्य चोरियां भी हुई हैं जिनमें इन्हीं चोरों का नाम सामने आ रहा है। जिन्हेंं पुलिस पकडऩे के बजाय संरक्षण देती नजर आ रही है। आवेदक ने मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी गई सामग्री एवं नगदी वापिस दिलवाने की मांग की है।

Created On :   19 Aug 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story