- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सलेहा पुलिस पर बेवजह परेशान करने का...
सलेहा पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना को आवेदक सुखदेव लोधी ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर आरोप लगाया है कि सलेहा पुलिस द्वारा उनके परिवार के लोगों और बहिन-बहनोई को भी लगातार परेशान किया जा रहा है। सुखदेव ने शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया है कि पुष्पा छोटा भाई मानसिक विक्षिप्त है जिसे चोरी के संदेह पर सलेहा थाना पुलिस द्वारा लगभग 15 दिनों से थाना में रखा गया है और चोरी की सामग्री कहां रखी है यह पूछने पर जिसका भी वह नाम बताता है उसे थाने में बैठा लिया जाता है और बेवजह परेशान किया जाता है जबकि मानसिक विक्षिप्त भाई ठीक तरह से समझने और बोलने में सक्षम भी नहीं है। यह जानने के बाद भी पुलिस के द्वारा उसे और अन्य लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों पुलिस के द्वारा उनके घर में घुसकर तलाशी लेने के दौरान चूल्हा इत्यादि तोड़ दिए। लगातार पुलिस की प्रताडऩा से परेशान परिवार के द्वारा मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की गई है।
Created On :   29 April 2022 3:05 PM IST