- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- थाने से कुछ ही दूरी पर ड्रग्स की...
थाने से कुछ ही दूरी पर ड्रग्स की बिक्री, भनक लगते ही आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने शांतिनगर में चंदा ठाकुर के घर के सामने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी रजनीश सुरेश पाटील (34) केशव नगर इंदोरा निवासी से पुलिस दस्ते ने 1 लाख का ड्रग्स पाउडर (हेरोइन), 27 हजार की शराब व नकद 1.64 लाख रुपए सहित करीब 3 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी चंदा ठाकुर, उसकी बेटी आरती ठाकुर और बाली पौनीकर फरार हो गए।
पुलिस ही बचा रही है
सूत्रों की मानें तो शांतिनगर क्षेत्र में चंदा ठाकुर मादक पदार्थ की तस्करी में लंबे समय से लिप्त है। उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। हालांकि कुछ ‘पुलिसवालों’ पर ही उसे बचाने के आरोप लगाए जाते रहे हैं।
भनक लगते ही आरोपी फरार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाद होमियोपैथी अस्पताल के समीप चंदा ठाकुर का ठिकाना है। दस्ते ने शुक्रवार को चंदा ठाकुर के घर के सामने ही आरोपी रजनीश सुरेश पाटील केशवनगर इंदोरा निवासी को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास 25 ग्राम ड्रग्स पाउडर (करीब 1 लाख रुपए) का माल मिला। इसके बाद चंदा के ठिकाने से देसी-विदेशी शराब, मोटरसाइकिल और नकदी जब्त किया गया। भनक लग जाने से चंदा ठाकुर और उसकी बेटी आरती ठाकुर और बाली पौनीकर फरार हो गए। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर आरोपी रजनीश पाटील को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने चंदा ठाकुर, आरती ठाकुर और बाली पौनीकर को भी आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ भी धारा 21(ब), 29 एनडीपीएस, सहधारा 65 (ई) के तहत मामला दर्ज किया है।
ये थे कार्रवाई में शामिल
प्रभारी सहपुलिस आयुक्त डॉ. नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते, एपीआई बी कुरले, उपनिरीक्षक मनीष गावंडे, हवलदार नृसिंह दमाहे, प्रदीप पवार, नायब सिपाही नितीन रांगणे, राकेश यादव, नामदेव टेकाम, सतीश निमजे , सिपाही मिश्रा, महिला हवलदार कुंदा जाभुलकर ने कार्रवाई की।
Created On :   2 Aug 2020 3:40 PM IST