- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेल्समैन की बाइक से रुपयों से भरा...
सेल्समैन की बाइक से रुपयों से भरा बैग गायब - भँवरताल क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित भँवरताल के पास दिन-दहाड़े एक सेल्समैन की बाइक में टंगा बैग गायब हो गया। बैग में 72 हजार नकदी व करीब 8 हजार का सामान रखा हुआ था। बैग गायब होने की घटना को लेकर क्षेत्र में काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा। उधर सेल्समैन ने ओमती थाने पहुँचकर शिकायत दी। ओमती पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार थाने पहुँचे ग्वारीघाट निवासी संदीप गर्ग ने बताया कि वह घंटाघर के पास एक कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। दोपहर को बाइक लेकर निकला था। भँवरताल गार्डन के पास बाइक खड़ी कर एक किराना दुकान में सामान देने गया था और बैग बाइक में टंगा था। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बैग गायब था। संदीप के अनुसार बैग में वसूली की रकम 72 हजार नकदी व 8 से 10 हजार का सामान रखा हुआ था जो कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। ओमती पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले जा रहे हैं।
Created On :   1 Jun 2021 7:27 PM IST