- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- सेल्समेन ने पड़ोस में रखा सोसायटी...
सेल्समेन ने पड़ोस में रखा सोसायटी का 16 बोरी गेंहू,फिर मौका पाकर कर दिया गायब
डिजिटल डेस्क मंडला । जिले के वनाचंल मवई के ग्राम इंद्री सोसायटी से गरीबों को दिये जाने वाले राशन में गड़बड़ी करने के आरोप सेल्समेन पर लग रहे है। यहां सेल्समेन ने वितरण के लिए आये गेंहू की 16 बोरी को नई बोरी में पलटकर पड़ोस में रख दिया। इसके बाद मौका पाकर वाहन में लोड़ कर गायब कर दिया है। अब ग्रामीण सेल्समेन पर गरीबों का हक पर डाका डालने के आरोप लगा रहे है। इस पूरे मामले जांच की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मवई के ग्राम इंद्री की सोसायटी में 18 अगस्त को मालवाहक में गरीबों को वितरण करने के लिए राशन का गेंहू आया था। ग्रामीणों के आरोप है कि सेल्समेन रूपदास माहेश्वरी के द्वारा 16 बोरी गेंहू की सरकारी बोरी हटाकर नई बोरी में भरकर सोसायटी के पड़ोस में ही एक घर में रख दी गई। यह ग्रामीणों के द्वारा देख लिया गया। इसके बाद ग्रामीण इक_े हो गये। इसका विरोध किया गया। यहां ग्रामीणों ने सेल्समेन पर गेंहू का हेरफेर करने के आरोप लगाये और सभी ने एक पंचनामा बनाया। सेल्समेन को कह दिया गया है कि यह गेंहू यहां से ना हटाये। इसकी शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया।
रात में कर दिया गायब-
यहां ग्रामीणों ने बताया है कि 21 अगस्त की शाम को बोरी में रखा गेंहू सेल्समेन यहां से हटाने की कोशिश करने लगा। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं कर पाया। यहां ग्रामीणों के द्वारा डायल 100 पर कॉल किये गये लेकिन पुलिस नही आई जिसके बाद रात्रि करीब 2 बजे मालवाहक लाकर सोसायटी के पड़ोस में रखे 16 बोरी गेंहू को वहां से सेल्समेन से जबरन हटा दिया है, जिससे गड़बड़ी के प्रमाण नहीं मिले।
विभाग से करेंगे शिकायत-
ग्रामीणों ने बताया है कि सेल्समेन के द्वारा गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है। इसको लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। शाखा प्रबंधक खलोड़ी को भी आवेदन देने की तैयारी ग्रामीणों के द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने बताया है कि अभी करीब 40 कार्डधारियों को इस माह का राशन नहंी मिल पाया है। यहां ग्रामीणों की मांग है कि जांच कर दोषी सेल्समेन पर कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है
गेंहू में गड़बड़ी करने के जो आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाये जा रहे है, उसके संबंध में मुझे कुछ भी नही पता है, ग्रामीण झूठी शिकायत कर रहे है, मुझे फंसा रहे है।
रूपदास माहेश्वरी, सेल्समेन, इंद्री सोसायटी
Created On :   23 Aug 2021 2:42 PM IST