सलीम खान को मिला था धमकीभरा पत्र, सलमान के घर पहुंची पुलिस टीम 

Salim Khan received threatening letter, police team reached Salmans house
सलीम खान को मिला था धमकीभरा पत्र, सलमान के घर पहुंची पुलिस टीम 
सुरक्षा की समीक्षा सलीम खान को मिला था धमकीभरा पत्र, सलमान के घर पहुंची पुलिस टीम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी के मामले को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र मिलने के मामले की हम जांच कर रहे हैं। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। मामला गंभीर है इसलिए हम कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं और जरूरत पड़ने पर हम अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराएंगे।  इससे पहले मुंबई पुलिस की टीम मामले की छानबीन के लिए सलमान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर भी पहुंची और अभिनेता के परिवार वालों से बातचीत की। सलमान के घर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के पांच अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। धमकी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सलमान के घर के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। बता दें कि मॉर्निंग वॉक पर गए सलमान के पिता सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान नियमित रुप से जिस बेंच पर बैठते हैं वहां रविवार को एक धमकी भरी चिठ्ठी मिली थी। यह चिठ्ठी सलीम खान के सुरक्षा रक्षक को मिली जिसमें लिखा था कि सलमान खान, सलीम खान आपका जल्द ही मूसेवाला होगा। पत्र के नीचे एलबी लिखा हुआ था। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी काले हिरण शिकार मामले में हत्या की धमकी दी थी। फिलहाल जेल में बंद बिश्नोई से भी मुंबई पुलिस पूछताछ कर सकती है। मामले में सलीम खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

Created On :   6 Jun 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story