- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करदाता के जज्बे करे सलाम - गरीबों...
करदाता के जज्बे करे सलाम - गरीबों की मदद के लिए खतरा उठाकर आया टैक्स जमा करने
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम मुख्यालय के कैश काउंटर में अब थोड़ी भीड़ नजर आने लगी है। यहाँ करदाताओं द्वारा टैक्स जमा कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी जोन कार्यालयों में भी करदाता नजर आ रहे हैं।
ऐसे ही एक करदाता से जब अधिकारी ने पूछा कि आपका केवल 7 हजार का टैक्स है जिसे बाद में भी जमा किया जा सकता था, इस पर उसने कहा कि मुझे पता है कि यह वर्तमान का ही टैक्स है लेकिन इन दिनों नगर निगम कोरोना से जूझ रहा है और ऐसे में निगम को भी रुपयों की जरूरत है इसलिए खतरा उठाकर आया हूँ ताकि मेरा पैसा भी जनता के काम आए। कुछ ऐसे जज्बे के साथ लोग अब घरों से निकल रहे हैं और निगम को रसीदों के माध्यम से टैक्स चुका रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जो कि ऑनलाइन माध्यम से टैक्स जमा कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। नगर निगम के राजस्व अधिकारी पीएन सन्खेरे ने बताया कि बुधवार को करीब 200 करदाताओं ने करों की राशि जमा की, इसमें सबसे अधिक सम्पत्तिकर 3 लाख 50 हजार के करीब जमा हुआ और 118 करदाताओं ने यह राशि जमा की। इसके साथ ही जलशुल्क के रूप में भी करीब 1 लाख और अन्य मदों में भी राशि जमा की गई। आपने कहा कि लोग अन्य कार्यों के िलए तो घरों से निकल ही रहे हैं इसलिए वे निगम को भी टैक्स दे दें ताकि निगम शहर की बेहतरी के कार्य करा सके। आपने बताया कि अप्रैल माह में लॉकडाउन के बाद भी करीब 1050 लोगों ने ऑनलाइन के माध्यम से लगभग 1 करोड़ रुपए जमा किए हैं।
Created On :   6 May 2020 2:51 PM IST