शिवसेना के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं संभाजी राजे

Sambhaji Raje not ready to contest Rajya Sabha elections on Shiv Sena ticket
शिवसेना के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं संभाजी राजे
राज्यसभा शिवसेना के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं संभाजी राजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे के राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर पेंच फंस गया है। संभाजी राजे शिवसेना के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के अपने पुराने रूख पर कायम हैं। दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने दो टूक कह दिया है कि हमारी पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किसी को समर्थन नहीं देगी। 

राऊत ने कहा कि राज्यसभा की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव में शिवसेना ने 2 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। वहीं संभाजी राजे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लेकिन उनके पास चुनाव जीतने के लिए 42 वोट नहीं हैं। इसलिए उन्होंने शिवसेना से समर्थन मांगा है पर शिवसेना किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन नहीं देगी। फिर चाहे वह कोई भी हो। राऊत ने कहा कि हमने संभाजी राजे को शिवसेना में शामिल होकर चुनाव लड़ने को कहा है। 

शिवसेना के दो उम्मीदवारों की जीत का दावा 

राऊत ने कहा कि हमें राज्यसभा में शिवसेना का एक सांसद बढ़ाना है। राऊत ने कहा कि संभाजी राजे एक कदम आगे बढ़ाएं। शिवसेना दो कदम पीछे हटकर उन्हें उम्मीदवारी देने के लिए तैयार है। राऊत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के 2 उम्मीदवार जीतेंगे। संभाजी राजे को समर्थन न देने के चलते मराठा समाज में नाराजगी बढ़ने के सवाल पर राऊत ने कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। इसके पहले रविवार को शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने संभाजी राजे से मिलकर उन्हें पार्टी में शामिल होने और राज्यसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन संभाजी राजे सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहीं गए। वहीं उन्होंने दिन भर मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। 

राज्यसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं खैरे

दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना के औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे इच्छुक नजर आ रहे हैं। राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी के सवाल पर खैरे ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पालन करने वाला नेता हूं। मुख्यमंत्री जो भी फैसला करेंगे वह हमें स्वीकार होगा। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन भर सकेंगे। महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा। 

Created On :   24 May 2022 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story