सांभर को वाहन ने उड़ाया, भीषण टक्कर से खेत में दूर जा गिरा था

Sambhar was hit up by the vehicle, had fallen away in the field due to a fierce collision
सांभर को वाहन ने उड़ाया, भीषण टक्कर से खेत में दूर जा गिरा था
नागपुर सांभर को वाहन ने उड़ाया, भीषण टक्कर से खेत में दूर जा गिरा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक वन परिक्षेत्र अंतर्गत मौदा मार्ग पर रविवार की सुबह खेत में एक सांभर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उसे एंबुलेंस में ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 10 बजे मौदा परिसर में खेत में एक सांभर जख्मी हालत में पड़ा था।  खेत में काम करने वालों ने वन्यजीव अधिकारी कुंदन हाते को फोन किया। उसके बाद रेस्क्यू सेंटर की टीम उसे बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, मगर सांभर को इतनी तेजी से टक्कर लगी थी कि वह ले जाने की भी स्थिति में नहीं था। इस बीच, वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर की टीम के साथ वन्यजीव वैद्यकीय डॉ. बिलाल अली घटनास्थल पर पहुंचे। सांभर के पीछे के दोनों पैर व अन्य हिस्सा पूरी तरह लथपथ थे। उन्होंने सांभर को कुछ इंजेक्शन लगाया और उसे एम्बुलेंस में डाला गया, लेकिन ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी।  

सांभर को नहीं बचा पाने का दु:ख 

कुंदन हाते, वन्यजीव अधिकारी के मुताबिक दुख की बात है कि घायल सांभर को तमाम कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका। जब भी कोई जानवर इस तरह किसी सड़क हादसे का शिकार होता है, तब इस बात पर खीझ होती है कि सड़कें तो बना दी जाती है, लेकिन जंगली जानवरों के लिए आखिर सड़क पार करने के लिए भूमिगत मार्ग क्यों नहीं बनाए जाते हैं। क्यों यह भूल की जाती है कि इस मार्ग से शेर या बाघ नहीं आते हैं। सांभर, हिरन सहित अन्य जंगली जानवरों के बारे में क्यों विचार नहीं किया जाता है। 

 

 

Created On :   6 Dec 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story