- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- २ नर्स व ३ अन्य के सैम्पल कोरोना...
२ नर्स व ३ अन्य के सैम्पल कोरोना टेस्टिंग के लिये भेजे गये जबलपुर
- दोनों नर्स जिला अस्पताल में कार्यरत, हालही में दिल्ली से आयी थीं ट्रेनिंग करके
सिंगरौली (वैढऩ)।कोरोना का खतरा अब जिले में अभी भी कम नहीं हुआ है। इस खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध संक्रमितों को चिन्हित करने में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में कोरोना के ५ संदिग्ध संक्रमितों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलेक्ट किये हैं और जांच के लिये देर शाम जबलपुर भेज दी हैं। पांचों संदिग्ध संक्रमितों में दो नर्स भी शामिल हैं और ये जिला अस्पताल में कार्यरत बतायी जाती हैं। जानकारी के अनुसार ये दोनों नर्स गत २२ मार्च को दिल्ली से जिले में आयी थीं। ये दोनों दिल्ली ट्रेनिंग करने गई थीं और वहां से जिले में जब आयी थीं तो इन्हें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इनके घर पर ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था। लेकिन होम क्वारेंटाइन रहने के दौरान पिछले २-३ दिनों से इन दोनों की तबियत खराब होने लगी है। बताया जाता है कि दोनों को मुख्य रूप से सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीडि़त हैं। जिसके कारण इन दोनों ने अपनी स्थिति के मद्देनजर जिला अस्पताल में फिर से अपनी स्क्रीनिंग कराई। कोरोना स्क्रीनिंग के प्रभारी डॉ. संतोष ने बताया कि स्क्रीनिंग दौरान इन दोनो में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के कारण इनके सैम्पल लिये गये हैं। वहीं फिलहाल इन दोनों को इनके घर ही होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
तीन संदिग्ध संक्रमित आइसोलेशन में भर्ती
पांच संदिग्ध संक्रमितों में तीन को सैम्पल लेने के बाद जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इन तीनों में एक सासन निवासी २३ वर्षीय है, जो दिल्ली से १९ मार्च को जिले में आया था। जबकि अन्य दो में चितरंगी निवासी २० वर्षीय युवक २० मार्च को जबलपुर और अमलोरी निवासी ३५ वर्षीय युवक २७ मार्च को जबलपुर से जिले में आया था। चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार तीनो संदिग्धों को सांस लेने में तकलीफ के साथ सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी की समस्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बनी हुई है।
Created On :   8 April 2020 1:35 PM IST