पोलीपाथर क्षेत्र में जाँच के बाद लिए गए थे सैम्पल, रिपोर्ट आई तो निकले मिसब्रांड

Samples were taken after testing in polypathar area, report misbranded
पोलीपाथर क्षेत्र में जाँच के बाद लिए गए थे सैम्पल, रिपोर्ट आई तो निकले मिसब्रांड
ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेच रहे थे नारियल बूरा और जीरा पोलीपाथर क्षेत्र में जाँच के बाद लिए गए थे सैम्पल, रिपोर्ट आई तो निकले मिसब्रांड

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नारियल बूरा और जीरा धड़ल्ले से बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब जाँच की तो बड़ी मात्रा में कंपनी के रैपर और नारियल बूरा के साथ ही जीरा मिला था। टीम ने यहाँ से सैम्पल लेने के बाद जाँच के लिये भोपाल लैब भेजा था। रिपोर्ट जब आई तो उसमें ये सामग्री मिसब्रांड पाई गई। इस मामले में पुलिस ने पहले ही प्रकरण दर्ज कर लिया था अब खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से मिथ्याछाप का प्रकरण दर्ज कर इसे न्यायालय में भेजा जायेगा। पोलीपाथर गली नंबर 5 में स्थित मसाला फैक्टरी  में  गुजरात की मसाला बनाने की कंपनी के खाली पैकेट्स में जीरा की पैकिंग करने व नारियल बूरा की पैकिंग कर बेचने के साथ ही गुलाब जामुन बनाने का काम होता था। टीम ने यहाँ लगभग डेढ़ महीने पहले कार्रवाई की थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहाँ से सभी सैम्पल भी लिये थे। दुकान में मिले अशोक नागरानी ने बताया कि उनके पास लाइसेंस भी है और कोई मिलावट नहीं कर रहे हैं। जाँच रिपोर्ट जब आई तो उसमें हकीकत सामने आ गई। 
लाइसेंस भी नहीं था
संचालक ने सिर्फ गुलाब जामुन बनाने का लाइसेंस लिया था, जबकि गुजरात स्थित ब्रांडेड कंपनी के साथ ही साउथ की कंपनियों के नाम से जीरा और नारियल का बूरा पैक करके बाजार में भेजा जा रहा था। इसके कोई लाइसेंस नहीं थे, न ही इन कंपनियों से इनका कोई एग्रीमेंट था। इन नामी कंपनियों का यूज कर कहीं से भी माल खरीदकर बेचा जा रहा था। टीम ने यहाँ से 18 बोरी ब्रांडेड कंपनियों के नाम के रैपर जब्त किये थे।
रिपोर्ट आ गई है
* क्राइम ब्रांच के साथ पोलीपाथर क्षेत्र में मसाला फैक्टरी में कार्रवाई की गई थी। यहाँ से सैम्पल लिये गये थे जिन्हें जाँच के लिये भेजा गया था। रिपोर्ट में मिसब्रांड ही आया है। अब प्रकरण तैयार कर न्यायालय में भेजा जायेगा। 
अमरीश दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Created On :   30 Aug 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story