युवाओं को जागरुक करने निकली सम्यक यात्रा पहुंची शहडोल

Samyak Yatra set out to create awareness among the youth, reached Shahdol
युवाओं को जागरुक करने निकली सम्यक यात्रा पहुंची शहडोल
सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से दूर होगी 70 फीसदी बेरोजगारी युवाओं को जागरुक करने निकली सम्यक यात्रा पहुंची शहडोल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का शोधपरक अध्ययन कर समस्याओं के समाधान के लिए शुरु किए गए सम्यक अभियान की यात्रा आज शहडोल पहुंची। अभियान के समन्वयक विचारक व लेखक भास्कर राव रोकड़े ने अभियान और इसके उद्दश्यों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंन बताया कि तमाम अर्थशात्रियों एवं जानकारों से मंथन में यह बात सामने आई है कि मप्र में ही यदि कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु सीमा 58 वर्ष कर दी जाए तो रिक्त होने वाले 5.30 लाख पदों पर युवाओं की भर्ती हो सकेगी, इससे 70 प्रतिशत बेरोजगारी दूर हो सकती है।

उन्होंने सम्यक अभियान के दौरान युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। जिसमें ड्राफ्ट तैयार कर शासन के समक्ष प्रस्तुत कर लागू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए निजी व सरकारी संस्थाओं में न्यूनतम वेतन अधिनियम की व्यवस्था होनी चाहिए। आउटसोंसिंग सिस्टम से नियुक्तियों पर पाबंदी लगाकर नियमित नियुक्तियां होनी चाहिए।

निजी व सार्वजनिक कंपनियों में आठ घंटे की ड्यूटी निश्चित कर श्रम कानून की बहाली, योग्यता के आधार पर एक्सीलेंस कैटगरी बनाकर हर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए सहित अन्य प्रपोजल तैयार किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 45 दिवसीय प्रदेश व्यापी सम्यक यात्रा का समापन 15 दिसंबर को भोपाल के बैरसिया में होगा। इसके बाद जनवरी में भोपाल में मेगा कांफ्रेंस होगा जिसमें 5 लाख युवा जुटेंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के आगे सरकार को बात मननी ही होगी। 

 

Created On :   5 Dec 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story