- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रेत माफियाओं का ताण्डव, बेलगाम दौड...
रेत माफियाओं का ताण्डव, बेलगाम दौड रहे हैं रेत से भरे वाहन
डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिले में रेत खदानों का ठेका नहीं हुआ है किंतु बंद पडी रेत खदानों के क्षेत्रों तथा केन नदीं से भारी मात्रा में अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा खोदी जा रही है। रेत माफिया अवैध रूप से उत्खनन के बाद प्रतिदिन सैकडों की संख्या में बिना रायल्टी के ट्रकों तथा डम्फरों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में रेत भरकर बेंच रहे हैं। जिले के शासन-प्रशासन एवं पुलिस रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम किये जा रहे अवैध कारोबार के मामले में नतमस्तक साबित हो रही है। रेत माफियाओं द्वारा जिन डम्फरों एवं ट्रकों से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है उनकी बेलगाम रफ्तार लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रही है।
अजयगढ-पन्ना रोड में १०-११ फरवरी को बेलगाम रेत वाहनों की रफ्तार की वजह से दो सडक र्दुघटनायें सामने आईं जिनमें १०-११ फरवरी की रात्रि को अपरान्ह ढाई बजे सिंहपुर तिराहे में रेत से भरे एक डम्फर द्वारा बुलेरो को रौंदा डाला जिसमें बुलेरो चालक बलवान सिंह पिता तान सिंह उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम बरहठा थाना रीठी जिला कटनी की मौत हो गई। वहीं र्दुघटना में बुलेरो में सवार राजेश सिंह पिता लाखन सिंह उम्र 33 वर्ष, चरण सिंह पिता भारत सिंह उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बरहठा थाना रीठी जिला कटनी एवं वीरेंद्र सिंह पिता पुलिस राजा उम्र 20 वर्ष निवासी पन्ना घायल हो गए। वहीं इसके पूर्व १० फरवरी की शाम अपरान्ह तीन बजे सिंहपुर-अजयगढ के बीच स्थित घाटी में बीच सडक मार्ग में रेत से भरे ट्रक द्वारा स्कूल वैन को ठोकर मारी जिससे स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा वैन चालक जीतेन्द्र सिंह पिता रज्जन सिंह उम्र ३२ वर्ष निवासी कीरतपुर को गंभीर चोटें आईं हैं। रेत से भरे ट्रक तथा डम्फर की वजह से हुई र्दुघटनाओं के बाद लोगों की नाराजगी शासन-प्रशासन को लेकर सामने आ रही है।
अजयगढ-सिंहपुर घाटी के बीच घटित हुई प्रथम र्दुघटना के संबध में जानकारी सामने आई है उस जानकारी के अनुसार दिनांक १० फरवरी २०२२ की शाम को खाली स्कूल वैन क्रमांक एमपी-३५-टी-०९१४ का चालक जीतेन्द्र सिंह वैन को सिंहपुर से लेकर अजयगढ की ओर जा रहा था। उधर दूसरी ओर से रेत से भरा ट्रक क्रमांक एमपी-१६-एच-११२९ का चालक तेज रफ्तार के साथ आ रहा था। लगभग साढे तीन बजे सिंहपुर घाटी के बीच तेज रफ्तार ट्रक द्वारा स्कूल वैन को ठोकर मार दी गई। ठोकर लगने से स्कूल वैन का घायल चालक वाहन में ही बुरी तरह फंस गया बाद में लोगों द्वारा किसी तरह से मशक्कत करते हुए बाहर निकाया गया तथा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्कूल वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि स्कूल वैन में र्दुघटना के समय बच्चे नहीं थे। यदि बच्चे होते तो भयानक हादसा हो जाता।
वहीं दूसरी घटना १०-११ फरवरी की रात्रि को लगभग तीन बजे घटित हुई। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी की बुलेरो एमपी-२१-जीए-९५७४ पन्ना-अजयगढ मार्ग से सलैया जा रही थी। सामने से रेत से भरा डम्फर तेज रफ्तार के साथ सामने से आ रहा था। सिंहपुर तिराहे में बेलगाम रेत से भरे डम्फर के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बुलेरो को ठोकर मारी। डम्फर की तेज ठोकर से बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुलेरो का चालक बलवान सिंंह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। बुलेरो में सवार तीन अन्य लोगों राजेश सिंह पिता लाखन सिंह उम्र 33 वर्ष, चरण सिंह पिता भारत सिंह उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बरहठा थाना रीठी जिला कटनी एवं वीरेंद्र सिंह पिता पुलिस राजा उम्र 20 वर्ष निवासी पन्ना घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को लगी जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अजयगढ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं बुलेरो के चालक मृतक बलवान सिंह के शव को अजयगढ स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।
जब रेत खदान बंद है तो कैसे दौड रहे हैं प्रतिदिन सैकडा से भी अधिक डम्फर व ट्रक
जिले में रेत खदानों का ठेका नहीं हुआ है। उत्खनन कार्य पूरी तरह से नियमों के तहत बंद है किंतु प्रतिदिन अजयगढ से पन्ना, छतरपुर तथा उत्तर प्रदेश की ओर प्रतिदिन काफी संख्या में जिले के खदाना क्षेत्रों और नदीं से निकाली गई रेत भरकर जा रही है। अजयगढ की ओर से पन्ना ही लगभग सौ से अधिक रेत से भरे डम्फर एवं ट्रक आ रहे हैं। जहां रात्रि के समय अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले डम्फरों एवं ट्रकों की संख्या अधिक रहती है। सुबह के वक्त भी कई डम्फर एवं ट्रक अजगयढ से पन्ना होते हुए अलग-अलग क्षेत्रों तक रेत पहुंचा रहे हैं साथ ही साथ रेत से भरे ट्रैक्टर भी काफी संख्या में अजयगढ तहसील क्षेत्र से पन्ना पहुंच रहे हैं। बडा सवाल यह है कि खुल्लम-खुल्ला सबकुछ हो रहा है।
यह भी बताया जा रहा है कि खदान क्षेत्रों तथा केन नदीं के क्षेत्र में रेत के कार्य में मशीनें भी चलने लगीं हैं। रेत का इस तरह से अवैध कारोबार इस तरह धडल्ले से चल रहा है कि आखिर यह गोरखधंधा किनके संरक्षण में चल रहा है इस पर सवाल खडे किए जा रहे हैं। घटित हुई दोनों र्दुघटनाओं के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दिव्यारानी ङ्क्षसह सहित कांग्रेस नेता केशव प्रताप सिंह, मार्तण्ड देव बुंदेला, रेहान खान, दीपचंद्र अग्रवाल, अक्षय तिवारी आदि द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया तथा यह सवाल किया कि आखिर जब रेत खदानों का ठेका बंद है तो किसके संरक्षण में इस तरह से रेत का अवैध कारेाबार चल रहा है और अवैध रेत परिवहन के कारण की वजह से बेलगाम वाहनों से र्दुघटनायें हो रहीं हैं और लोगों की जान भी जा रहीं हैं।
Created On :   12 Feb 2022 11:38 AM IST