रात के सन्नाटे में बुढ़नेर नदी से रेत की तस्करी, प्रशासन नींद में

Sand mining continues despite ban during rainy season in budner river in mandla
रात के सन्नाटे में बुढ़नेर नदी से रेत की तस्करी, प्रशासन नींद में
रात के सन्नाटे में बुढ़नेर नदी से रेत की तस्करी, प्रशासन नींद में

डिजिटल डेस्क, मंडला। बारिश के सीजन में रेत निकासी पर प्रतिबंध होने के बावजूद रेत का अवैध खनन और परिवहन नहीं रूक रहा है। मोहगांव क्षेत्र के गिठार में अवैध निकासी की जा रही है। बुढ़नेर नदी से रात के अंधरे में रेत निकाल रहे है। माईनिंग और पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

 बरसात के तीन महीने तक नदी नालों के स्वीकृत क्षेत्र में रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। लेकिन मोहगांव में बुढ़नेर नदी के गिठार घाट से रोजाना आधा सैकड़ा ट्राली रेत परिवहन हो रही है। शाम होते ही यहां अवैध खनन के लिए ढेरा डाल दिया जाता है। नदी से रेत निकासी करने के बाद ऊपर डंप कर लेते है। फिर परिवहन शुरू कर दिया जाता है। 

4000 रुपए प्रति ट्रॉली में लोकल बिक रही रेत 

रेत के अवैध खनन व परिवहन करने वाले यहां स्थानीय स्तर पर ही रेत का विक्रय कर रहे है। इनके द्वारा 3 से 4 हजार रूपये ट्राली रेत विक्रय की जा रही है। इसके खिलाफ गिठार में दर्जनों शिकायतें की जा चुकी है। पिछले 5 साल से लगातार शिकायत होने के बावजूद पुलिस और माईनिंग विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है। शिकायत के बाद औपचारिक कार्रवाई करते है। इसके बाद अवैध खनन के लिए खुली छूट दी जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और माईनिग विभाग की मिली भगत के चलते अवैध परिवहन का खेल चल रहा है। गत दिवस पुलिस गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। यहां कलेक्टर से मांग की गई है कि यहां अवैध परिवहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए। 

Created On :   6 Aug 2017 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story