अवैध रेत परिवहन कर रहा ट्रक पकड़ाया

Sand was being taken to Nanded - Truck transporting illegal sand caught, driver
अवैध रेत परिवहन कर रहा ट्रक पकड़ाया
नांदेड़ ले जा रहा था रेत अवैध रेत परिवहन कर रहा ट्रक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। पारशिवनी तहसील अंतर्गत अवैध रूप से रेत उत्खनन किए जाने वाले घाटों के खिलाफ पारशिवनी के राजस्व विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई से रेत माफियाओं में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत घाटरोहना रेत घाट पर छापा मारा और नदी से रेत भरकर आ रहे ट्रक (एम.एच.-40-बी.एल.-8307) को तहसीलदार प्रशांत सांगोडे एवं उनकी टीम ने डोरली गांव के पास रोका व तलाशी ली। ट्रक में रेत परिवहन के बारे में जानकारी मिलते ही चालक से राॅयल्टी के बारे में पूछताछ की गई। जिस पर चालक ने रेत घाटरोहना से नांदेड़ ले जाने की जानकारी दी, लेकिन वो राॅयल्टी नहीं दिखा पाया।  राजस्व विभाग द्वारा ट्रक पारशिवनी तहसील कार्यालय ले जाया गया। पश्चात तहसीलदार ने ट्रक में अवैध रूप से परिवहन की जा रही ढाई ब्रॉस रेत एवं ट्रक जब्त कर 2 लाख 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इस मामले में चालक दुर्योधन ठाकरे तथा ट्रक मालिक खापरखेड़ा निवासी तबरेज सिद्धीकी के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है।

भास्कर की खबर पर लिया संज्ञान

ज्ञात हो कि, ‘दैनिक भास्कर’ में ‘घाटरोहना से जारी है अवैध उत्खनन’ शीर्षक तले समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार प्रशांत सांगोडे ने रेत घाटों से अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा  छापामार कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में तहसील के सावली, गरांडा आदि घाटों पर भी गाज गिर सकती है।

Created On :   12 Dec 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story