- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- धूमा में चंदन चोर गिरफ्तार, डिंडोरी...
धूमा में चंदन चोर गिरफ्तार, डिंडोरी का है आरोपी
डिजिटल डेस्क धूमा । वन परिक्षेत्र धूमा के वन अमले ने एक चंदन चोर को पकड़ा है। आरोपी पूर्व में पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी के गांव की रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से खबर मिली थी कि ईको पर्यटन क्षेत्र सलैया में चंदन चोर सक्रिय हैं। टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई तो आरोपी रंगे हाथ लकड़ी काटते पकड़ा गया।
ये है मामला
शहपुरा डिंडोरी निवासी 32 वर्षीय ईको पिता कालिदास पवार सलैया गांव के पास चंदन की लकड़ी काट रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों केा जानकारी मिली तो उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से लकड़ी काटने का औजार और 76 किलो गीली चंदन जब्त की गई। बाजार में उसकी कीमत 76 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पूर्व में भी पकड़ाए थे आरोपी
धूमा रेंजर सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी धूमा क्षेत्र से चंदन चोर पकड़ाए थे। इसमें से एक आरोपी कटनी का और दूसरा डिंडौरी क्षेत्र का रहने वाला था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें बाद में कोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी जो कि 15 दिन में एक बार वन परिक्षेत्र कार्यालय में हाजिरी देनी होगी। वन क्षेत्र में लगातार चंदन चोरी के मामले सामने आने के बाद विभाग को शक है कि इसमें गिरोह बनाकर काम किया जा रहा है। फिलहाल की कार्रवाई में वनपाल गिरधारी लाल सिंह ठाकुर,वनपाल रामसिंह पद्राम, रशीद खान आदि शामिल रहे।
Created On :   14 Oct 2021 4:01 PM IST