टाईगर सफारी के लिए डुमना के बजाए संग्रामसागर है उपयुक्त

Sangramsagar is suitable for tiger safari instead of dumana
 टाईगर सफारी के लिए डुमना के बजाए संग्रामसागर है उपयुक्त
 टाईगर सफारी के लिए डुमना के बजाए संग्रामसागर है उपयुक्त

विशेषज्ञों की जनहित याचिका में किया गया दावा, हाईकोर्ट में सुनवाई अब 24 को
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
विशेषज्ञों की ओर से दायर एक जनहित याचिका में दावा किया गया है कि टाईगर सफारी डुमना नेचर रिजर्व के बजाए संग्रामसागर में उपयुक्त होगी। यह दावा मास्टर प्लान में बनाए गए प्रावधानों के आधार पर किया गया है। मंगलवार को चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस नंदिता दुबे की युगलपीठ ने इसी मुद्दे को लेकर दो और याचिकाएं दायर होने के मददेनजर अब तीनों मामलों की सुनवाई 24 अगस्त को करने के निर्देश दिए हैं।
यह याचिका फील्ड नेचुरलिस्ट जगत जोत सिंह फ्लोरा, बायोलॉजिस्ट विवेक शर्मा और नेचुरलिस्ट निकिता खम्परिया की ओर से दायर की गई है। आवेदकों का कहना है कि मास्टर प्लान में खंदारी जलाशय को पर्यावरण की दृष्टि से काफी संवेदशनील माना गया है और वहां पर वानिका, उद्यानिकी और जल संग्रहण के ही काम हो सकते हैं। ऐसे में डुमना के बजाए टाईगर सफारी की स्थापना संग्राम सागर में किया जाना मास्टर प्लान की मंशा के मुताबिक होगा।
मामले पर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह और राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव हाजिर हुए।
हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में कैसे आएगी दिल्ली की संस्था?चिकित्सा शिक्षा के 15 छात्रों को पीजी डिप्लोमा कोर्स की सीटों का आवंटन निरस्त करने वाली नई दिल्ली की संस्था हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में कैसे आएगी? चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बैंच ने छात्रों को इस बारे में 24 अगस्त क जवाब पेश करने कहा है। जबलपुर की डॉ. प्रियंका गोयल सहित 15 छात्रों की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उन्हें मई 2018 में अलग-अलग विषयों में दो साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गयी थी। दो साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा होने के पहले इसी साल मार्च में उन्हे आवंटित की गई सीट निरस्त किए जाने पर यह याचिका दायर की गई। मामले पर मंगलवार को याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी, केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी जेके जैन और मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया की ओर से अधिवक्ता अनूप नायर हाजिर हुए।
 

Created On :   5 Aug 2020 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story