अवैध बाजारों से मनपा वसूल करेगी स्वच्छता शुल्क

Sanitation charges will be collected from illegal markets by municipal corporation
अवैध बाजारों से मनपा वसूल करेगी स्वच्छता शुल्क
अवैध बाजारों से मनपा वसूल करेगी स्वच्छता शुल्क

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगने वाले अवैध बाजार के कारण परिसर में बड़े पैमाने पर कचरा निर्माण हो रहा है। यह कचरा जमा कर मनपा द्वारा उसे ठिकाने लगाया जाता है। जिस कारण अब वैध व अवैध बाजारों से जल्द ही स्वच्छता शुल्क वसूल किया जाएगा। इस संंबंध में आवश्यक कार्यवाही पूरी कर तत्काल निर्णय को लागू करने के निर्देश विधि समिति सभापति एड. धर्मपाल मेश्राम ने दिए। 

शहर में लगने वाले बाजार दुकानों पर स्वच्छता शुल्क वसूलने बाबत नीति निर्धारण के लिए विधि समिति सभापति एड. धर्मपाल मेश्राम के नेतृत्व में महापौर के निर्देशानुसार समिति गठित की गई है। बुधवार को मनपा मुख्यालय के स्थायी समिति सभागृह में समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य आरोग्य अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. प्रदीप दासरवार, सहायक आयुक्त (बाजार) विजय हुमने, सहायक विधि अधिकारी प्रकाश बरडे, सहायक विधि अधिकारी सूरज पारोचे, विधि सहायक राहुल झामरे, सीमा उके आदि उपस्थित थे। शहर में 60 से अधिक साप्ताहिक व दैनिक बाजारों का पंजीयन है। इसमें से ज्यादातर बाजार अवैध है। इन बाजारों से मनपा द्वारा रोजाना पांच टन कचरा जमा किया जाता है, उसे ठिकाने लगाया जाता है। बाजार से निकलने वाले कचरे का योग्य व्यवस्थापन कर उसे ठिकाने लगाने के लिए अब वैध व अवैध बाजारों से स्वच्छता शुल्क वसूल किया जाएगा। 

योग्य जानकारी पेश करें
शहर में वैध व अवैध बाजार को लेकर बाजार विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समिति के सामने जानकारी दी गई। दोनों विभाग द्वारा पेश की गई जानकारी भी काफी फर्क होने से संबंधित विभागों को जांच-पड़ताल कर योग्य जानकारी पेश करने के निर्देश विधि समिति सभापति एड. धर्मपाल मेश्राम ने दिए। बाजार विभाग से जोन अंतर्गत वैध व अवैध बाजारों की जानकारी समिति द्वारा मांगी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग्य जानकारी नहीं दी गई। इसपर सभापति एड. मेश्राम ने नाराजगी जताते हुए आगामी 3 कार्यालयीन दिन में जानकारी देने के निर्देश दिए।
 

Created On :   23 Jan 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story