- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 - नगर की...
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 - नगर की रैंकिंग में हुआ सुधार, संभाग के 16 नगरीय निकायों में टॉप पर
डिजिटल डेस्क शहडोल । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की जारी की गई रैंकिंग मेें शहडोल नगर पालिका परिषद वेस्ट जोन में 80वें स्थान पर है। वहीं प्रदेश में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष शहडोल नगर पालिका की रैंकिंग 563वीं थी। इस लिहाज से देखा जाए तो इस बार काफी सुधार हुआ है। इसे देखते हुए नगर पालिका का अमला खुश है कि कम से कम शहर की रैंकिंग में सुधार तो हुआ।
प्रदेश में 20वें स्थान तक पहुंचने का प्रमुख कारण ओडीएफ का सर्टिफिकेट है। इस बार नपा को ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट मिला है। पिछले वर्ष हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सर्वे करने के लिए आई टीम ने कमियां मिलने पर ओडीएफ सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया था, जिससे शहडोल की रैंकिंग काफी पीछे हो गई थी। इसके अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण और कचरा सेग्रीगेशन के लिए भी नपा को अच्छे अंक मिले हैं। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 600 अंकों का होता है। इनमें चार-चार माह के तीन क्वार्टरली सर्वे होते हैं। जबकि एक फाइनल सर्वे होता है, जिसमें सर्वे करने वाली टीम डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन करती है।
इस बार ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट का मिला लाभ
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहडोल को ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट के पूरे अंक को मिले हैं। ओडीएफ प्लस रैंकिंग में निकाय के खुले में शौच मुक्त होने के साथ-साथ यहां मौजूद सार्वजनिक शौचालयों के 10 फीसदी में बेहतर व्यवस्था व अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा जाता है। निकाय के अंतर्गत 10 सार्वजनिक शौचालय हैं। इनमें से 10 फीसदी यानि एक जिला चिकित्सालय स्थित शौचालय को शामिल किया गया था। सर्वे के लिए पहुंची टीम यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट थी। यही कारण है कि नगर को इस बार ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट मिल सका। नगर पालिका सीएमओ अमित कुमार तिवारी का कहना है कि लोगों के सहयोग से ही शहडोल की रैंकिंग में सुधार आया है। हमारा प्रयास अगले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में शामिल होने का रहेगा। इसके लिए अभी से काम शुरू कर दिए जाएंगे।
चंदिया और जयसिंहनगर निकाय सबसे फिसड्डी
शहडोल नगर पालिका परिषद की रैंकिंग शहडोल संभाग में सबसे ऊपर है। संभाग के तीनों जिलों में कुल 16 नगरीय निकाय हैं। इनमें से अधिक 25 से 50 हजार की आबादी वाले हैं। इन सभी में शहडोल नगरीय निकाय 80 रैंकिंग के साथ टॉप पर है। 104 रैंकिंग के साथ दूसरे नंबर पर उमरिया नगर पालिका है, जबकि 109 रैंकिंग के साथ धनपुरी नगर पालिका तीसरे स्थान पर है। संभाग में सबसे पीछे चंदिया 511 और जयसिंहनगर 505 हैं। ब्यौहारी, बुढ़ार और अनूपपुर नगरीय निकाय की रैंकिंग भी काफी पीछे है।
Created On :   21 Aug 2020 3:44 PM IST