संजय राऊत ने कहा- हिम्मत है तो लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र सरकार

Sanjay Raut said -  central government should make a national policy on the use of loudspeakers
संजय राऊत ने कहा- हिम्मत है तो लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र सरकार
ललकार संजय राऊत ने कहा- हिम्मत है तो लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने को लेकर गरमाई राजनीति के बीच राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार में हिम्मत है कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय नीति बनाए। बुधवार को राऊत ने कहा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के बारे में मोदी सरकार को राष्ट्रीय नीति बनाना चाहिए। इसके बाद लाउडस्पीकर की नीति को सबसे पहले बिहार में लागू किया जाना चाहिए। राऊत ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं। राऊत ने कहा कि गोवध पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाई गई थी। लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों और गोवा के मुख्यमंत्रियों ने गोवध पर प्रतिबंध का विरोध किया था।

जिसके बाद वहां के राज्यों को गोवध पर प्रतिबंध नीति लागू न करने की छूट दी गई है। जबकि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पीछे छिपकर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग कर रही है। लेकिन प्रदेश भाजपा को लाउडस्पीकर को हटाने की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं है। क्योंकि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों में मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं। पाटील ने कहा कि राज को भी उत्तर प्रदेश में मस्जिदों के पास बैठकर देखना चाहिए कि लाउडस्पीकर कितने समय तक बजता है।

 

Created On :   21 April 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story