कोरोना संक्रमण का डर भगाएगा संस्कृत विश्वविद्यालय, ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरू

Sanskrit University will reduce fear of corona infection
कोरोना संक्रमण का डर भगाएगा संस्कृत विश्वविद्यालय, ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरू
कोरोना संक्रमण का डर भगाएगा संस्कृत विश्वविद्यालय, ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर से भी फिट बनाया जाए। कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर नागरिकों में डर बना हुआ है। सर्वाधिक चिंता उन लोगों को है जो या तो कोरोना पीड़ित हैं या फिर हाल ही में ठीक होकर घर लौटे हैं। कोरोना के इस डर को भगाने के लिए रामटेक स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय आगे आया है। विश्वविद्यालय ने सभी के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है। विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर इसकी विस्तृत जानकारी अपलोड की है। इसमें कोरोना संबंधी भय, शंका, गलतफहमी और अन्य कई प्रकार की समस्याओं का समाधान योग विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग से योगा

रोज सुबह 7 से 8 बजे झूम एप की मदद से विवि के पूर्व विद्यार्थी योगाचार्य भरत गुप्ता के मार्गदर्शन में योगा क्लासेस शुरू की जाती है। अमेरिका व कैनेडा के समयानुसार सुबह 9 बजे और भारतीय समयअनुसार शाम 6.30 बजे ये ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाती है। अभ्यर्थी घर बैठे इसका लाभ ले सकते हैं। नागपुर के चक्रपाणी महाविद्यालय, आदियोग अंतरराष्ट्रीय योग संस्था नाशिक, निर्धार योग प्रबोधिनी जलगांव, घंटाली मित्रा मंडल, ठाणे, कैवल्यधाम लोनावला, योग विद्या गुरुकुल, नाशिक, जैसी विवि से संलग्नित संस्थाएं भी काउंसिलिंग के लिए आगे आई हैं।

योग पर वीडियो लेक्चर भी

झूम एप की मदद से योग पर व्याख्यान लिए जा रहे हैं। इसमें विश्वास मंडलिक, प्रो. कला आचार्य, प्रो. मधुसूदन पेन्ना, डॉ. जयश्री पेंढारकर, चंद्रशेखर शिंदे, कुलगुरु प्रो. श्रीनिवास वरखेडी मार्गदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय ने सेल्फ केयर के उद्देश्य से योग मार्गदर्शिका भी लांच की है, जो विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लॉकडाउन पीरियड में कोविड-19 को लेकर तरह तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं। लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर है। लॉकडाउन पीरियड में मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के मामले में भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्थिति को हैंडल करने के लिए विवि ने यह उपक्रम शुरू किया है।
 

Created On :   14 April 2020 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story