संस्कृत सप्ताह का मनहर में आयोजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम

Sanskrit week organized in Manhar, first in cultural program
संस्कृत सप्ताह का मनहर में आयोजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम
पन्ना संस्कृत सप्ताह का मनहर में आयोजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास में संस्कृत  भाषा के  प्रचार-प्रसार की दृष्टि से दिनांक ८ अगस्त २०२२ से १४ अगस्त २०२२ तक महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के तत्वाधान में शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में संस्था प्राचार्य श्रीमती भारती खरे एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती हेमलता रैकवार एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने सहभागिता की। जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आयोजन में संस्था प्राचार्य की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी.शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य विशिष्ठ अतिथि योगेन्द्र अवस्थी,श्रीमती किरण रैले,श्रीमती ज्योति अग्निहोत्री,श्रीमती समिता जैन को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस संस्कृत सप्ताह को प्रारंभ करते हुये तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात द्वितीय दिवस को संस्कृत गीत प्रतियोगिता,तृतीय दिवस को संस्कृत का महत्व,चतुर्थ दिवस श्रावणी उपाक्रम तथा वेद-पूजन,वेद-पाठ वेदाचार्य श्री अवस्थी  द्वारा किया गया। पंचम दिवस संस्कृत शिक्षण संस्थान की जानकारी एवं पत्राचार के माध्यम से सम्पर्क करते हुये जानकारी प्राप्त की गई। षष्टम् दिवस को संस्कृत क्रीडोत्सव गीत कविता,संस्कृत भजन के माध्यम से आयोजित किया गया।

अंतिम दिवस को संस्कृत सप्ताह समापन कार्यक्रम में संस्कृत विद्वानों का बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्का वितरण किया गया। इसके साथ- साथ बड़े गर्व की बात है कि स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी। शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना जिले में एकमात्र ऐसी संस्था है जहां पर स्पोकन इंग्लिश अध्यापन कार्य माजिद असलम के द्वारा नियममित रूप से कराया जा रहा है। इस पूरा श्रेय विद्यालय परिवार की मुखिया प्राचार्य को जाता है जो कि एक सफल ऊर्जावान उत्साही प्राचार्य की भूमिका निभा रही है। 

Created On :   17 Aug 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story