हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

Sant Ravidas Jayanti celebrated with gaiety
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती
पन्ना हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुधवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रैपुरा स्थित हाटबाजार में पंचायत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत रविदास को याद करते हुए लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके चरणों में पुष्प समर्पित किए तथा शपथ ली की जीवनपर्यंत उनकी शिक्षाओं का पालन करेंगे। संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते कई वक्ताओं ने कार्यक्रम में उनसे संबंधित कई कहानियों को लोगो के बीच रखा। कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति लोगों ने भजन गाकर दी। जिसने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि सोनेलाल चौधरी, कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश लोधी, तहसीलदार रैपुरा रविशंकर शुक्ला, थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर एम.एल. चौधरी, रेंजर लोकेश अहिरवार, उमेश सोनी, एडीओ के.वी. अग्रवाल, गोपी चौधरी, समीर हसन, केशव दुबे, विपेंद्र मिश्रा, केशरी लोधी, ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना राजा बुंदेला, मन्नूलाल चौधरी तथा ग्राम के समस्त नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर लिया। 

Created On :   17 Feb 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story