ग्रामप्रधान राष्ट्रीय परिषद में खुर्सापार के सरपंच गोतमारे ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

Sarpanch of Khursapar, Gotmare, represented the district in the Gram Pradhan National Council
ग्रामप्रधान राष्ट्रीय परिषद में खुर्सापार के सरपंच गोतमारे ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
कोंढाली ग्रामप्रधान राष्ट्रीय परिषद में खुर्सापार के सरपंच गोतमारे ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. आजादी के अमृत महोत्सव  के तहत केंद्रीय  पंचायती राज  मंत्रालय  की ओर से 11 से 17अप्रैल तक आयकाॅनिक सप्ताह समारोह में ग्राम सक्षमीकरण के लिए गरीबी मुक्त-रोजगार युक्त भारत, स्वच्छ  पेयजल युक्त गांव, हराभरा गांव, सामाजिक सुरक्षा परिपूर्ण गांव, जनसंख्या अनुपात पालन ग्राम  तथा आत्मनिर्भर  भारत के बुनियादी ढांचा निर्माण में वर्ष 2030 तक आत्मनिर्भरतापूर्ण देश के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्रीय पंचायत राज तथा जलशक्ति  मंत्रालय के माध्यम से योगदान की मंशा से ग्रामप्रधानों का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया।

जनसहयोग से ग्राम विकास कार्याें का दिया डेमो

राज्य के ग्रामप्रधानों का प्रतिनिधित्व करते हुए  नागपुर जिले के काटोल तहसील के  खुर्सापार ग्रापं सरपंच सुधीर गोतमारे ने ‘पंचायतों के नवनिर्माण में जन भागीदारी से ग्राम विकास’ विषय पर जानकारी देते हुए खुर्सापार ग्राम पंचायत में जनभागीदारी से किए गए विकास कार्याें का डेमो दिखाते हुए विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वैंकय्या नायडू, भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, पंचायती  राज के राज्यमंत्री कपिल पाटील, पंचायती राज मंत्रालय के मुख्य सचिव सुनील कुमार, पंचायती राज तथा जलशक्ति मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्यों आए ग्रामप्रधान तथा संबंधित जिलों के जिला परिषद के  सीईओ भी उपस्थित थे। 
 

Created On :   20 April 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story