- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna's daughter gave gold to the country in Georgia
सतना: सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र के करही वार्ड क्रमांक-2 निवासी विनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि त्रिपाठी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जार्जिया में 1 से 7 अगस्त के बीच उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को गीतांजलि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बताया गया है कि गीतांजलि को बचपन से ही वूशू का शौक था। कक्षा 7वीं से उन्होंने स्पर्धा की तैयारी शुरू की थी। वर्ष 2017 में भी उन्होंने मंगोलिया में आयोजित वूशू प्रतियोगिता में भाग लिया था। तब गीतांजलि को ब्रॉज से संतोष करना पड़ा था। ब्रांज जीतने की बदौलत ही उनको दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी मिली थी। उनकी पोस्टिंग इन दिनों गोंडा यूपी में है। गीतांजलि कि पिता पुलिस में एएसआई के पद पर इन दिनों सीधी जिले के अमिलिया थाने में पदस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्पर्धा के लिए मप्र से 3 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
सतना: बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम : सतना में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को किया पराजित
पन्ना: सतना जिले के दबंगों ने हड़पी आदिवासी की जमीन, कर रहे अवैध उत्खनन
मौसम: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मध्यप्रदेश के भोपाल और सतना में हुई झमाझम बारिश
सतना: अग्निपथ: सतना में बेअसर रहा भारत बंद, नहीं हुए विरोध-प्रदेशन