सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

Satnas daughter gave gold to the country in Georgia
सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
सतना सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र के करही वार्ड क्रमांक-2 निवासी विनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि त्रिपाठी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जार्जिया में 1 से 7 अगस्त के बीच उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को गीतांजलि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बताया गया है कि गीतांजलि को बचपन से ही वूशू का शौक था। कक्षा 7वीं से उन्होंने स्पर्धा की तैयारी शुरू की थी। वर्ष 2017 में भी उन्होंने मंगोलिया में आयोजित वूशू प्रतियोगिता में भाग लिया था। तब गीतांजलि को ब्रॉज से संतोष करना पड़ा था। ब्रांज जीतने की बदौलत ही उनको दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी मिली थी। उनकी पोस्टिंग इन दिनों गोंडा यूपी में है। गीतांजलि कि पिता पुलिस में एएसआई के पद पर इन दिनों सीधी जिले के अमिलिया थाने में पदस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्पर्धा के लिए मप्र से 3 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था।
 

Created On :   6 Aug 2022 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story