आतंकवादी हमले में सतना का लाल शहीद - पुलवामा में रोड ओपनिंग ड्यूटी के दौरान हुई घटना

Satnas Red Martyr in Terrorist Attack - Incident during Road Opening Duty in Pulwama
आतंकवादी हमले में सतना का लाल शहीद - पुलवामा में रोड ओपनिंग ड्यूटी के दौरान हुई घटना
आतंकवादी हमले में सतना का लाल शहीद - पुलवामा में रोड ओपनिंग ड्यूटी के दौरान हुई घटना

डिजिटल डेसक  सतना/श्रीनगर । जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में रोड ओपनिंग ड्यूटी के दौरान आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ 110 बटालियन के  ये जवान पुलिस के जवानों के साथ कांधीजाल पुल के पास रोड ओपनिंग आपरेशन में जुटे थे। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 5 घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। इनमें सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के पडिय़ा की माटी का लाल धीरेन्द्र त्रिपाठी (32) भी शामिल था। जवान के शहादत की खबर सीआरपीएफ ने उनके पिता रामकलेश त्रिपाठी को फोन पर दी गई।  जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में ही सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत होकर बालाघाट में पदस्थ हैं। 
उधर, गांव में शहीद की मां उर्मिला त्रिपाठी और परिवार के लोग रहते हैं। उन्हें शहादत की जानकारी मिली तो मातम पसर गया। शहीद के परिवार में मां के अलावा पत्नी साधना त्रिपाठी, 3 वर्ष का बेटा कान्हा और छोटी बहन रेनू त्रिपाठी हैं। धीरेन्द्र का विवाह 4 वर्ष पूर्व रीवा के रायपुर कर्चुलियान में हुआ था। 
रविवार शाम को मां से आखिरी बात 
धीरेन्द्र की पोस्टिंग एक माह पूर्व ही पुलवामा में हुई थी, वह छुट्टी बिताने के बाद 22 दिन पूर्व कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। रविवार शाम को फोन पर मां से आखिरी बार बात हुई थी, तब मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। 

Created On :   6 Oct 2020 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story