इनोवेटिव सोच : हर माह के दूसरे-चौथे शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल आएंगे बच्चे

Saturday students names of Pratibha Vikas, children get relief from school bags
इनोवेटिव सोच : हर माह के दूसरे-चौथे शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल आएंगे बच्चे
इनोवेटिव सोच : हर माह के दूसरे-चौथे शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल आएंगे बच्चे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  स्कूलों में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए गोंदिया जिला परिषद का शिक्षा विभाग अब  "प्रतिभा विकास" नाम का अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान में हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को स्टूडेंट बिना स्कूल बैग के आएंगे। इस दिन स्टूडेंट्स को क्रिएटिव तरीके से से शिक्षा दी जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स पर मानसिक दबाव कम होगा। यह अभियान इसी माह 12 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस तरह का अभियान शुरू करने वाली गोंदिया जिला परिषद राज्य की पहली जिला परिषद है।

क्रिएटिव लर्निंग के साथ डिजिटल तकनीक भी सीखेंगे

स्टूडेंट्स के बस्तों के बढ़ते वजन को देखते हुए गोंदिया जिला परिषद के शिक्षाधिकारी उल्हास नरड़ ने यह अभिनव अभियान शुरू करने का निर्णय लिया  है। अभियान के दिन स्कूलों में स्टूडेंट्स को खेलकूद के साथ ही शारीरिक और बौद्धिक विकास की शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत Educational tour का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट शिक्षकों के मार्गदर्शन में परिसर के बैंक, पोस्ट ऑफिस, तीर्थक्षेत्र, कारखाने, पर्यटन स्थल, भौगोलिक क्षेत्र और साप्ताहिक बाजार जाकर वहां के व्यवहार का ज्ञान लेंगे। उच्च पदों पर पहुंचे गांव के वरिष्ठ नागरिकों का इंटरव्यू स्टूडेंट लेंगे, जिससे उनकी प्रतिभा विकसित होगी। साथ ही पेपर कटिंग, विविध आकारों के पत्थर, चलन, पेड़ के पत्ते, फूल और बीजों का संग्रहण भी किया जाएगा। स्कूल में सीड बैंक बनाया जाएगा और बारिश के दिनों में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस अभियान को और भी प्रभावी करने के लिए शिक्षा विभाग ने च्प्रतिभा विकासज् नाम का व्हॉट्सएप ग्रुप तैयार किया है। ग्रुप में अभियान के बारे में विचार मंथन किया जा रहा है। माह का एक शनिवार डिजिटल स्कूल project के लिए रिजर्व रखा जाएगा। 

Created On :   10 Aug 2017 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story