आग लगने से आरा मशीन जलकर खाक

Saw mill burnt with fire
आग लगने से आरा मशीन जलकर खाक
आग लगने से आरा मशीन जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा रोड पर महालगांव कापसी में सुरुचि मसाला कंपनी के पास एक आरा मशीन में शनिवार को दोपहर में आग लग गई। दमकल विभाग के 8 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। देर रात तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। दमकल विभाग के अनुसार महालगांव कापसी औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर कई लकड़ा व्यवसायियों की आरा मशीनें हैं। यहां पर जैन नामक व्यक्ति की आरा मशीन में शनिवार को दोपहर आग लग गई। 

शनिवार को नागपुर में जनता कर्फ्यू होने के कारण सभी आरा मशीनें बंद थीं, इस कारण आग लगने पर किसी का ध्यान नहीं गया।  जब आरा मशीन के अंदर धुआं फैलने लगा, तब परिसर में तैनात कंपनी के चौकीदार ने अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग  को सूचित किया। पहले घटनास्थल पर  4 अग्निशमन वाहन भेजे गए। बाद में 4 और दमकल वाहन बुलाए गए। आग तेजी से फैल चुकी थी। घटनास्थल पर पारडी थाने के पुलिस निरीक्षक सुनील गांगुर्डे भी सहयोगियों के साथ पहुंचे थे। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।

Created On :   26 July 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story