- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीटी स्कैन कक्ष देखा, अपने सामने...
सीटी स्कैन कक्ष देखा, अपने सामने ऑक्सीजन प्लांट चलवाया
डिजिटल डेस्क शहडोल। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं देखीं। अपने सामने ऑक्सीजन प्लांट को चलवाकर देखा। इसके बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्राइवेट स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति व कोविड गाइडलाइन का पालन होना चाहिए। औचक निरीक्षण कर गाइडलाइन का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेकर कोरोना के नए वैरियंट से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही कोविड का दोनों टीका लगवाने एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की समझाइश दी जाए। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन कराने के लिए मुनादी, माइकिंग एवं घर-घर दस्तक देकर जानकारी दी जाए।
जिला चिकित्सालय में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू कराने के निर्देश
बैठक से पहले प्रभारी मंत्री जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां स्थापित 1 हजार एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और अपने समक्ष ऑक्सीन प्लांट चालू कराकर उपलब्धता देखी। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को अस्पताल में स्थापित 570 एलपीएम क्षमता के दूसरे ऑक्सीजन प्लांट को भी तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना की तीसरी लहर आने पर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी न रहे। प्रभारी मंत्री ने 10 विस्तरीय कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा सप्लाई की जा रही है। प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन पाइप लाइन का पूर्णत: चेक कराकर किसी भी प्रकार लीकेज न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन कक्ष का भी अवलोकन किया एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया किए सीटी स्कैन मशीन का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वालों की जांच कराई जाए
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन पर कोविड जांच की जाए। तीसरी लहर से बचने के लिए शीघ्र जांच, आइसोलेशन, क्वारेंटीन एवं अनुशरण आवश्यक है। आवश्यकता अनुसार प्राइवेट नर्सिंग होम में भी कोविड वार्ड एवं कोविड प्रभावित मरीजों को रखने के लिए क्वारेंटीन सेंटर बनाए जाएं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकी आदि बनाकर वहां जिले से बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच कराई जाए जिससे जिले में कोरोना का प्रसार न हो। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें और कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने के लिए समझाइश दी जाए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को कोरोना अनुग्रह सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएं।
सुझाव व मांग पर सीएम से करेंगे चर्चा
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से आवश्यकता एवं सुझाव पर भी चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि जो उनके स्तर पर जो संभव है उसका निराकरण वे करेंगे। सुझाव एवं मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। बैठक में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में सभी आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से संचालित हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंटे्रटर के साथ-साथ कोविड मरीजों को रखने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में बेड भी तैयार कर लिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए पृथक वार्ड एवं उनके परिजनों को ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय एवं ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड मरीजों पृथक से कोविड वार्ड बनाए गए हैं।
टीकाकरण कार्य का जिया जायजा
जिले के प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने मानस भवन में चल रहे कोविड टीकाकरण सत्र अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को टीका के फायदे बताते हुए कहा कि कोविड का दोनों टीका एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना सभी को आवश्यक है। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कैलाश विशनानी, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह, सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, अनुपम अनुराग अवस्थी, अनिल द्विवेदी, अमिता चपरा, राजेश्वर उदानिया, चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनोद आर्मो, शीतल पोद्दार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Created On :   8 Dec 2021 10:14 PM IST