एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम फिर होगा सक्रिय- आठवले

SC-ST Parliament Forum will be active again- Athawale
एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम फिर होगा सक्रिय- आठवले
बैठक में निर्णय एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम फिर होगा सक्रिय- आठवले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के आवास पर हुई एक बैठक में एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया गया। संसद के अगले सत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सांसद बैठक कर सबसे वरिष्ठ सांसद को फोरम के अध्यक्ष के तौर पर चुनेंगे और उसके बाद यह फोरम फिर से सक्रिय तौर पर काम करने लगेगा। केन्द्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के अध्यक्ष आठवले के सरकारी आवास पर लोकसभा और राज्यसभा में एससी-एसटी समुदाय के सदस्यों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। इससे पहले हुई बैठक में उक्त निर्णय पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि इस फोरम के माध्यम से देशभर के एससी-एसटी समुदाय की समस्याओं को सामने लाकर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। एससी-एसटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना फोरम का उद्देश्य होगा। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सदाशिव लोखंडे, राजेन्द्र गावित, हंसराज हंस, मोहन मडावी आदि मौजूद थे। 

Created On :   8 April 2022 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story