राजस्व वसूली में शेड्यूल पड़ा भारी - 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी

Schedule for heavy revenue recovery - 50 thousand electricity consumers billing date ahead
राजस्व वसूली में शेड्यूल पड़ा भारी - 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी
राजस्व वसूली में शेड्यूल पड़ा भारी - 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली कंपनी ने अब उपभोक्ताओं को जिस माह में रीडिंग उसी माह में बिल जमा करने की सुविधा देने की तैयारी कर ली है। बिलिंग शेड्यूल में परिवर्तन करते हुए अब दो माह की तिथि के फेर में उपभोक्ताओं के उलझने की समस्या का भी निराकरण कर दिया है। मगर यह शेड्यूल परिवर्तन इस माह बिजली अधिकारियों को भारी पड़ रहा है। इस माह जिन उपभोक्ताओं की बिलिंग के बाद महीने के अंतिम सप्ताह में राशि जमा होनी थी अब वह अगले माह बढ़ जाएगी जिससे राजस्व आँकड़ा भी गड़बड़ा गया है।  बिजली अधिकारियों का कहना है कि सिटी सर्किल के अधिकांश फीडर में रीडिंग के बाद बिल जमा करने की अंतिम तिथि 25 से 30 तारीख के बीच रहती है। यह तिथि हर संभाग में 10 हजार उपभोक्ताओं के हिसाब से है यानि सर्किल के पाँच संभागों में करीब 50 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो महीने के अंतिम सप्ताह में बिल जमा करते हैं। शेड्यूल परिवर्तन होने से अब इन उपभोक्ताओं की बिलिंग अगले माह होगी जिससे इस माह राजस्व कम हो जाएगा। 
बड़े उपभोक्ता भी शामिल - इस शेड्यूल परिवर्तन में सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिम संभाग को होगा। इस संभाग में सबसे ज्यादा व्यापारिक क्षेत्र नौदराब्रिज, मालवीय चौक, फुहारा, मिलौनीगंज, गोरखपुर, कमरचंद चौक, तुलाराम चौक, गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्र आते हैं, जहाँ से कामर्शियल बिलिंग होती है। नेपियर टाउन, राइट टाउन, गोलबाजार जैसे पॉश इलाके भी इसी संभाग में आते हैं। 
 

Created On :   29 Oct 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story