- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वर्ल्ड विजन क्षेत्रीय विकास...
वर्ल्ड विजन क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम द्वारा 300 बच्चों को स्कूल बैग वितरित
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम पाली में बच्चों का सामूहिक जन्मदिन उत्सव मनाया गया। जिसमें वल्र्ड विजन इंडिया द्वारा संचालित क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम गुन्नौर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्र्ड विजन के कार्यक्रम प्रबंधक श्री बिनूमोन मैथ्यू एवं ग्राम पंचायत पाली के सरपंच सतोला चौधरी रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों और पालकों को प्रेरित किया गया कि अपने जन्मदिवस को याद रखें तथा उसके महत्व को बताया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात 300 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद गर्ग, राजकुमार रैकवार, शिव कुमार पाण्डेय, रामअवतार पाण्डेय, झुमटा स्कूल के रामेश्वर चौरसिया, अभिमन्यु पटेल एवं वल्र्ड विजन का स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   14 Feb 2022 4:10 PM IST