स्कूल चलें हम अभियान की १७ जून से होगी शुरूआत

School Chalein Hum campaign will start from June 17
स्कूल चलें हम अभियान की १७ जून से होगी शुरूआत
पन्ना स्कूल चलें हम अभियान की १७ जून से होगी शुरूआत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्यालयों मे कक्षा ०१ से लेकर कक्षा १२वीं तक विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत प्रवेश और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ नवीन शैक्षणिक अकादमी सत्र २०२२ की शुरूआत १७ जून से हो जायेगी। शैक्षणिक उद्देश्य की सफलता के लिये स्कूल चले हम अभियान प्रदेश के साथ जिले के प्रथम चरण में १७ जून २०२२ से प्रारंभ होकर ३१ जुलाई २०२२ तक चलेगा। नवीन शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान के संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग रश्मि अरूण समीद्वारा जारी निर्देश जिले को प्राप्त हो चुके है। १७ जून २०२२ को प्रत्येक विद्यालयों में शाला प्रंबंधन समिति,विकास समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें उपस्थित सदस्यों को अप्रैल माह में छात्रों के नामांकन,उपस्थिति,छात्रों की उपलब्धी स्तर की जानकारी दी जायेगी तथा नवीन शैक्षणिक निर्देशों के साथ-साथ अध्ययन अध्यापन की कार्य योजना से अवगत कराया जायेगा। दिनांक १८ जून २०२२ को विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन होगा। २० जून से २६ जून तक विद्यालयों मे पालक सम्मेलन आयोजित होगें। 
मनाया जायेगा विद्यालयों में प्रवेशउत्सव कार्यक्रम 
दिनांक १७ जून से नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो जायेगी। इस जहां विद्यालय प्रंबधन समितियों की बैठक होगी साथ ही साथ विद्यार्थियों के लिये प्रवेशउत्सव का आयोजन कर प्रवेश १७ जून से आरंभ किया जायेगा। बच्चों को स्कूलों में इस दिन विशेष मध्यान भोजन परोसे जाने के निर्देश है। प्रवेशउत्सव के तहत आकदमी सत्र के लिये अगली कक्षा में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जावेगी विद्यार्थियों को व्यवासयिक शिक्षा की ट्रेडों की जानकारी देकर एक ट्रेड में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शासन के प्रावधान के अनुसार छात्रावासों में प्रवेश दिये जाने की भी कार्यवाही शुरू की जायेगी। पीएम योजना के अंतर्गत चिन्हाकित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिये समूचित कार्यवाही करने के निर्देश है। 
नामांकन की ट्रेकिंग में एम शिक्षा मित्र का उपयोग
आयुक्त के निर्देश है कि संस्था प्रमुख अथवा स्कूल प्रभारी प्रतिदिन एम शिक्षा मित्र पर प्रतिदिन शाला में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या एवं शिक्षकों क उपस्थिति दर्ज कराये। शाला वार पाठय पुस्तकों की ट्रकिंग नि:शुल्क पाठ पुस्तक एप पर होगी। पहली कक्षा में प्रवेश बच्चों एवं पालकों से सम्पर्क के लिये आंगनबाडी केन्द्र से जानकारियां प्राप्त की जाये। समग्र शिक्षा पोर्टल में ०६ से १४ आयु वर्ग के ऐसे छात्र की सूची अपलोड की गई है। जो पूर्व वर्षो में पंजीकृत है परंतु वर्ष २०२०-२१ में किसी भी कक्षा में मैप नही है सत्र २०२१-२२ में कक्षा ०१ में अनमैपड छात्रों एवं सत्र २०१९-२० तथा वर्ष २०२०-२१ में ट्रजिशन लॉस छात्रों जिनका २०२०-२१ में गृह सम्पर्क अभियन के तहत भौतिक सत्यापन शेष है गृह सम्पर्क अभियान के तहत भौतिक सत्यापन पूरा किया जाये। तथा बच्चों को शाला प्रवेश दिलाये जाने की कार्यवाही पूरी की जाये एवं शिक्षा में मुख्य धारा में लाने के लिये कार्यवाही पूरी की जाये। ऐसे बच्चे जो शाला से बाहर है उनका चिन्हाकन कर उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा मे लाने के निर्देश है।
वर्चुअल बैठक कर कलेक्टर ने दिया शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश
स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के सफलता के लिये जिले कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठकर निर्देश दिये गये है। आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा,एडीसीपी डाईट प्राचार्य रवि खरे,शासकीय अशासकीय हाई स्कूलों के प्राचार्य,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी,सीएसी बीएसी तथा जिला शिक्षा केन्द्र के नोड्ल अधिकारी अरविन्द सिंह गौर एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।कलेक्टर ने आयोजित वर्चुअल बैठक में कहा कि अभियान के अंतर्गत यह सुनिश्चित करना  है कि पिछले सत्र में जितनी संख्या में जिस कक्षा में जितनी संख्या में छात्र प्रवेशित थे वे सभी अगली कक्षा में प्रवेश ले चुके है इसके अलावा अभियान के अंतर्गत ०६ से १४ वर्ष की आयु के वे सभी बच्चे जो शिक्षा की मुख्य धारा से दूर हो गये है अथवा शिक्षा से वंचित है। उन बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें प्रवेश देते हुये शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य भी प्राथमिकता के साथ किया जाये।कलेक्टर ने कहा कि स्कूल चले हम कार्यक्रम जो आकदमिक गतिविधियां है उनका शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये। स्कूल चलो अभियान का जो लक्ष्य है वह सामूहिक प्रयासों ेसे पूर्ण होगा।

Created On :   16 Jun 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story