दो साल से स्कूली बच्चों को साइकिल का इंतजार

School children waiting for bicycle for two years
दो साल से स्कूली बच्चों को साइकिल का इंतजार
पन्ना दो साल से स्कूली बच्चों को साइकिल का इंतजार

डिजिटस डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक स्कूल में पढने वाले छात्रों को दी जानी वाली नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना रही है किन्तु सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कोरोना की भेट चढ रही है। शैक्षणिक सत्र समाप्त होने जा रहा है किन्तु अभी तक पात्र छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने के लिये वरिष्ठ कार्यायलयो से न तो कोई निर्र्देश प्राप्त हुए है और न ही कोई चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार शेैक्षणिक सत्र सन् २०१९-२० में भी किसी पात्र विद्यार्थी को साइकिल उपलब्ध नहीं कराई गई है। पिछले दो साल से विद्यार्थियो को साइकिल का इंतजार है इसके पूर्व जिले में कक्षा ९वीं में पढऩे वाले लगभग ९ हजार विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत जिले में साइकिल उपलब्ध कराई गई थी। गरीबी की मार झेल रहे गरीब छात्रों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कोरोना काल में और खराब हो चुकी है ऐसे में स्कूल शुरू हो जाने पर गरीब बच्चों को अपने गांव घर से दूर स्थित विद्यालय तक पहुँचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैॅ। कुछ इसी तरह की परेशानी से कक्षा ६वीं एवं ७वीं के अध्ययन करने वाले विद्यार्थियो की है साइकिले नही मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं। 
9वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत २० हजार से अधिक विद्यार्थी वंचित 
शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ में पन्ना जिले मे कक्षा ९वी मे पढऩे वाले ९ हजार छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरण का लाभ मिला था इसके बाद २०१९-२० एवं २०-२१ कोरोना की वजह से सरकारी स्कूलो में प्रवेश लेने वाले बच्चो की संख्या मे वृद्धि हुई है। अनुमान है कि कक्षा ९वीं तथा १०वीं में पढ़ाने वाले नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिये पात्र छात्रों की संख्या पार कर चुकी है। इसके अलावा कक्षा ६वीं एवं ७वीं में अध्ययनरत पात्र छात्रों की संख्या लगभग ९ हजार हो चुकी है। जिससे यह कहा जा सकता है जिले में लगभग २९ हजार छात्र-छात्राएं नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से वंचित है।
दो कक्षाऐ आगे पहुँच गये है विद्यार्थी
जिन छात्र-छात्राओं को कक्षा ६वीं में साइकिल मिलनी चाहिये थी वे विद्यार्थी अब कक्षा ८वीं में पहुँच गए हेै वहीं कक्षा ९वी में पढने वाले छात्र ११वीं पहुँच गये है। छात्रों को नियामानुसार कक्षा ६वीं एवं ९वीं में प्रवेश लेने के पश्चात पात्रता के मापदण्डों के अनुसार साइकिल दी जानी की पात्रता है लेकिन स्कूल शिक्षा एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश नही के बाद चलते जो कि लंबे समय से साइकिल का इंतजार कर रहे है। 
इनका कहना है
""कक्षा ९वी के लगभग ९ हजार छात्र-छात्राओ को सत्र २०१८-१९ मे साइकिलें प्रदान की गई थी इसके बाद से योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को लाभ नही मिला है। शासन स्तर पर इस सत्र में पात्र छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान करने के लिये नगद राशि दिये जाने पर विचार हो रहा हेै परन्तु अभी अंतिम रूप से फैसला नहीं हुआ है कोरोना की वजह से योजना प्रभावित हुई है।"" 
कमल सिंह कुशवाहा
जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना

Created On :   2 Feb 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story