फडणवीस बोले - सरकार में समन्वय का अभाव

School education minister said- decision to open school from August 17 can be postponed
फडणवीस बोले - सरकार में समन्वय का अभाव
स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा- टल सकता है 17 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला फडणवीस बोले - सरकार में समन्वय का अभाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड टास्क फोर्स के विरोध के बाद प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 17 अगस्त से में स्कूलों को खोलने को लेकर राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग बैक फुट पर आ गया है। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को शुरू करने के बारे में दो से तीन दिनों में अंतिम फैसला लिया जाएगा। गायकवाड ने कहा कि हमारा कोविड टास्क फोर्स से कोई मतभेद नहीं है। स्कूलों को शुरू करने के बारे में दो से तीन दिनों में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

गायकवाड़ ने कहा कि कोविड टास्क फोर्स की बुधवार देर रात को स्कूल शुरू करने को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें स्कूली शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा ने कोविड टास्क फोर्स को बताया कि स्कूलों को शुरू करने के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है। कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी। गायकवाड़ ने कहा कि कोविड टास्क फोर्स को शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में नहीं पता था। इसलिए शिक्षा विभाग ने कोविड टास्क फोर्स को एसओपी भेजा है। इसके साथ ही कोविड टास्क फोर्स ने अपनी एसओपी शिक्षा विभाग के पास भेजी है। अब टास्क फोर्स की एसओपी का वंदना कृष्णा अध्ययन कर रही हैं। इसके बाद अगले दो से तीन दिनों में टास्क फोर्स के साथ बैठक होगी। जिसके बाद स्कूलों को शुरू करने के बारे में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। 

गायकवाड़ ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हम टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग के सुझावों को पूरी तरीके से समझ कर अंतिम फैसला लेंगे। गायकवाड ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए स्कूलों को शुरू करने हेतु अंतिम फैसला लेने का अधिकार शहरी इलाकों में मनपा आयुक्त व ग्रामीण इलाकों में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और जिलाधिकारी को दिया गया है। मंत्री ने कहा कि पिछले साल भी कई जिलों में मनपा आयुक्त और जिलाधिकारियों ने स्कूल शुरू नहीं करने का फैसला लिया था। जिसके बाद उन जिलों और शहरों में स्कूल शुरू नहीं हुए थे। इसके पहले 10 अगस्त को राज्य के शिक्षा विभाग ने ग्रामीण इलाकों में 5 वीं से 7 वीं तक और शहरी इलाकों में 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू करने की अनुमति दी थी। जबकि राज्य के कोविड मुक्त ग्रामीण इलाकों में 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में पहले से पढ़ाई शुरू है। 

सरकार में समन्वय का अभावः फडणवीस 

दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार को स्कूल शुरू करने के बारे में ठोस फैसला घोषित करना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि सरकार, टास्क फोर्स और मंत्रियों में तालेमल नहीं है। इसलिए सरकार, मंत्री और टास्क फोर्स की अलग-अलग बातें सामने आती हैं। इससे अभिभावकों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है और बच्चों को परेशानी होती है। 
 

Created On :   12 Aug 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story