प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड निष्क्रिय होने का खतरा, करना होगा अपडेट

School students of the state have risk of adhaar deactivation
प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड निष्क्रिय होने का खतरा, करना होगा अपडेट
प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड निष्क्रिय होने का खतरा, करना होगा अपडेट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने आधार कार्ड का दो बार बायोमीट्रिक अपडेशन कराना जरुरी होगा अन्यथा उनका आधार नंबर निष्क्रिय हो जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में आधार अपडेशन कैम्प लगायें।जिला कलेक्टरों को बताया गया है कि 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु के बाद आधार कार्ड का अपडेशन कराना जरुरी है। ऐसा विद्यार्थियों की 5 एवं 15 वर्ष की आयु के बाद अंगुलि चिन्हों एवं आईरिश यानि आंखों की कठपुतली में उम्र के साथ बदलाव  होने है। यदि यह अपडेशन नहीं कराया जाता है तो 7 एवं 17 साल की उम्र पर आने पर आधार नंबर निष्क्रिय हो जायेगा और 8 व 18 साल की उम्र पर तो आधार डेटा से ही उनका विवरण खत्म हो जायेगा। 18 साल की उम्र वह उम्र है जब अधितर बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, जिनमें आधार नंबर होना अनिवार्य होता जा रहा है। आधार नंबर निष्क्रिय होने की स्थिति में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने में समस्या आ सकती है।

राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को बताया है कि प्रदेश में आधार पंजीयन लगभग 92 प्रतिशत है। 5 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में यह 84 प्रतिशत और 5 वर्ष से कम आयु में 50 प्रतिशत है। इसलिये जिन विद्यार्थियों का आधार पंजीसन नहीं हुआ है, उनका आधार पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। यह तथ्य भी सामने आया है कि कई बच्चों के आधार पंजीयन में आयु, मोबाईल नंबर आदि सही नहीं हैं। इस कारण इन बच्चों को देय छात्रवृत्ति आदि सुविधाओं में समस्या आ रही है और इनके बैंक खाते नहीं खुल पा रहे हैं। इसके लिये भी आधार का अपडेशन आवश्यक है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव का कहना है, ‘5 व 15 वर्ष के स्कूली बच्चे यदि अपने आधार का अपडेशन कराते हैं तो यह नि:शुल्क होगा परन्तु यदि आधार कार्ड में आयु, मोबाईल नंबर आदि का सुधार किया जाता है तो इसके लिये बच्चों को 25 रुपये भुगतान करने होंगे। जिला कलेक्टरों को सभी स्कूलों में आधार अपडेशन कैम्प लगाने के लिये कहा गया है।’

 

 

Created On :   19 March 2018 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story