स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत की जंगल की सैर

School students took a walk in the forest under the Anubhuti program
स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत की जंगल की सैर
पन्ना स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत की जंगल की सैर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन उत्तर वन मण्डल परिक्षेत्र पन्ना के अंतर्गत वीट झलाई में किया गया। जिससे मॉडल स्कूल के बच्चों ने भाग लिया एवं वन्य-प्राणियों के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मास्टर ट्रेनर इंद्रभान बुंदेला एवं प्रमित अग्रवाल रहे। जिन्होनें बच्चों को वन्य-प्राणियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में एसडीओ वन विभाग आर.के एस चोैहान, वन्य परिक्षेत्राधिकारी पन्ना अभिषेक दुबे सहित परिक्षेत्र का स्टाप मौजूद रहा। आयोजित किये गए अनुभूति कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।   

Created On :   16 Feb 2022 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story