- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमवार से खुल सकते हैं स्कूल,...
सोमवार से खुल सकते हैं स्कूल, मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से दोबारा स्कूल खोलने के लिए राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास प्रस्ताव भेजा है। स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को कहा, ‘हमने सोमवार से स्कूल खोलने के प्रस्ताव की फाइल को मुख्यमंत्री के पास भेजा है। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस पर सकारात्मक फैसला लेंगे। यदि गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी तो उसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी।’ गायकवाड ने कहा कि इस प्रस्ताव के जरिए स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के अलावा सीनियर और जूनियर केजी की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति भी मांगी गई है। उन्होंने कहा, ‘राज्य के जिन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या कम है, वहां स्कूल शुरू करने के बारे में स्थानीय स्तर पर जिला परिषद के सीईओ, मनपा आयुक्त और जिलाधिकारी को फैसला लेने का अधिकार दिया जाएगा। स्कूल खोलने के लिए मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) में कुछ नए बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें शिक्षकों का टीकाकरण अनिवार्य होगा। इसके अलावा 15 से 18 साल आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण पर जोर देना होगा। विद्यार्थियों को कक्षा में एक दिन छोड़कर एक दिन बुलाना होगा। विद्यार्थियों को कितनी संख्या में पढ़ाने के लिए बुलाना है, यह फैसला लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को होगा।’
Created On :   20 Jan 2022 2:15 PM IST