- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 10-12वीं परीक्षा के लिए स्कूल नहीं...
10-12वीं परीक्षा के लिए स्कूल नहीं देंगे, विभिन्न संगठनों का समर्थन
By - Bhaskar Hindi |18 Feb 2022 10:31 AM IST
आंदोलन 10-12वीं परीक्षा के लिए स्कूल नहीं देंगे, विभिन्न संगठनों का समर्थन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. दसवीं, बारहवीं की आगामी परीक्षाओं के लिए स्कूल भवन व अन्य सुविधाएं नहीं देेने को लेकर महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल के आंदोलन को विविध स्कूलों के मुख्याध्यापकों व विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है। इसी कड़ी में आरटीई फाउंडेशन ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल के आंदोलन के लिए समर्थन देने की घोषणा की है। नागपुर जिला शिक्षा बोर्ड और अमरावती जिला शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर नहीं देने का फैसला किया है। इस आंदोलन के लिए आरटीई फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन कालबांडे व उपाध्यक्ष राम वंजारी ने समर्थन पत्र महामंडल को दिया है।
Created On :   18 Feb 2022 4:01 PM IST
Next Story