- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना मुक्त इलाकों में खुलेंगे...
कोरोना मुक्त इलाकों में खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक स्कूल, शिक्षकों-कर्मचारियों को कराना होगा टेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी संकट के बीच प्रदेश सरकार ने राज्य के कोरोना मुक्त क्षेत्रों में पहले चरण में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए मंजूरी दी है। स्कूलों में सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कोरोना का आरटीपीसीआर जांच अथवा एंटीजन टेस्ट करना होगा। सोमवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूल शुरू करने के दिशानिर्देश संबंधी परिपत्र जारी किया। इसके अनुसार ग्रामीण इलाकों के कोरोना मुक्त क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और स्थानीय स्वराज संस्थाओं को कक्षा 8 वीं से कक्षा 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने के लिए अभिभावकों से चर्चा कर प्रस्ताव पास करना पड़ेगा। स्कूल में आने वाले के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। अभिभावकों की सहमति से विद्यार्थी स्कूल में आ सकेंगे। स्कूल शुरू करते समय विद्यार्थियों को चरण बद्ध तरीके से बुलाना होगा। विद्यार्थियों को एक दिन छोड़कर दूसरे दिन, सुबह और दोपहर में पढ़ने के लिए बुलाया जा सकेगा। यदि विद्यार्थी अधिक होंगे तो स्कूलों को हर दिन दो सत्रों में विद्यार्थियों को बुलाना होगा। विद्यार्थियों को स्कूल में आते समय अपनी किताबें, पेन, पेंसिल, पानी की बोतल साथ लाना पड़ेगा।
विद्यार्थी इन वस्तुओं की अदलाबदली नहीं कर सकेंगे। स्कूल में एक बेंच पर एक विद्यार्थी बैठ सकेंगे। दो बेंच में छह फूट का अंतर रखना पड़ेगा। एक कक्षा में अधिक से अधिक 15 से 20 विद्यार्थी बैठ सकेंगे। विद्यार्थियों को लगातार हाथ धोने, मास्क का इस्तेमाल और किसी तरह का लक्षण मिलने पर उन्हें घर पर भेजने और तत्काल कोरोना जांच संबंधी कोरोना से सभी एहतियात का पालना करना होगा। यदि किसी स्कूल को क्वोरेंटाइन सेंटर चलाया जा रहा होगा तो उसकी व्यवस्था दूसरे स्थान पर करनी होगी। यदि क्वोरंटाइन सेंटर दूसरे जगह पर ले जाना संभव नहीं होगा तो स्कूल खुले परिसर में शुरू करना होगा। स्कूल में स्नेह सम्मेलन, खेल और अन्य प्रकार के भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्ती से रोक रहेगी।
Created On :   5 July 2021 8:17 PM IST